J&K Encounter: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में आज भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. लगातार 15 दिनों से चल रहे तलाशी अभियान में आज एक बार फिर भाटा धुरियन वन क्षेत्र (Bhata Dhurian Forest Area) में गोलीबारी शुरू हो गई है. दरअसल रविवार को पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर आतंकवादियों ने अचानक से फायरिंग (Firing) कर दी. अचानक हुई इस गोलीबारी के लिए सेना तैयार नहीं थी, जिसके कारण सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार किए एक पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी की मौत हो गई. इसके अलावा तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए.  






जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के समीप के जंगलों में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले 11 और 14 अक्टूबर को सुरनकोट और मेंढर में हुए मुठभेड़ के तहत नौ सैन्यकर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को हुई फायरिंग से पहले सेना द्वारा गिरफ्तार हुए पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा को ठिकाने की पहचान करने भट्टा दुर्रियां ले जाया जा रहा था. प्रवक्ता के अनुसार पुलिस और सेना दल जब मुस्तफा के साथ ठिकाने पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू दी. जिसमें सेना के एक जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.’


गिरफ्तार मुस्तफा को कोट भलवल जेल में रखा गया था


अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रावलकोट के रहने वाले मुस्तफा को कोट भलवल जेल में रखा गया था. जांच के दौरान कश्मीर में छिपे आतंकवादियों से उसके संपर्क का पता चलने के बाद उसे मेंढर में पुलिस रिमांड पर लाया गया. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर से गिरफ्तार किए जाने से पहले मुस्तफा इसी मार्ग से भारत की ओर घुस आया था. वहीं कल यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गोलीबारी की घटना में एक आम नागरिक की मौत हो गई. घटना दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके में हुई. व्यक्ति की पहचान शाहिद एजाज के रूप में की गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Mamata Banerjee Tripura Rally: त्रिपुरा की रैली में बीजेपी पर बरसीं ममता बनर्जी, पीएम मोदी पर भी साधा निशाना, जानें क्या कहा


 G20 Summit: भारत के लिए अहम होगा रोम G-20 सम्मेलन, अफगान संकट पर संयुक्त दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान कर सकते हैं पीएम मोदी