1. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की एक रैली में 'चौकीदार चोर' है के नारे लगवाए.https://bit.ly/2Ocooxe इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' नाम से एक कैंपेन की शुरुआत की थी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि कोई भी व्यक्ति जो भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है सभी चौकीदार हैं.
2. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.https://bit.ly/2JgSXTm वहीं, जेडीएस के वरिष्ठ नेता दानिश अली बीएसपी में शामिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं.https://bit.ly/2JdYJFo
3. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीति में प्रवेश करने से लोकसभा चुनावों में बीजेपी की संभावनाओं पर राज्य में कोई असर नहीं पड़ेगा. योगी ने एसपी-बीएसपी गठबंधन पर कहा कि यह गठबंधन पहले ही विवादों में उलझ चुका है.https://bit.ly/2TEdl5P
4. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सहित दस राज्यों की 45 लोकसभा सीटों के लिये अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. उम्मीदवारों की सूची में पश्चिम बंगाल की 42 में से 16 लोकसभा सीटें शामिल हैं.https://bit.ly/2CiOKbR
5. राष्ट्रपति भवन में शनिवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पर्वतारोही बछेंद्री पाल, अभिनेता मनोज बाजपेयी समेत 54 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया.https://bit.ly/2F4W1N5
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
16 Mar 2019 06:47 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -