J&K: 8 अक्टूबर से शुरू होंगे स्थानीय निकाय चुनाव, लगभग 17 लाख मतदाता लेंगे हिस्सा
दो प्रमुख दल नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) राज्य के शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) और पंचायत चुनावों का बहिष्कार कर रहे हैं.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आठ अक्टूबर से शुरू हो रहे चार चरण के स्थानीय निकाय चुनावों में 16.97 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. अब तक यहां चुनाव प्रचार का रंग नहीं चढ़ सका है. दो प्रमुख दल नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) राज्य के शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) और पंचायत चुनावों का बहिष्कार कर रहे हैं.
चुनाव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में आठ अक्टूबर से शुरू हो रहे चार चरणों के चुनावों में राज्य के 1,145 वार्ड में 16,97,291 मतदाता अपना मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.''
अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका और स्थानीय निकायों के 1,145 वार्ड में से 90 अनुसूचित जाति (एससी) और 38 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं. इनमें से 31 और 13 क्रमश: एससी और एसटी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जबकि 322 वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर नगर निकाय (एसएमसी) के 74 वार्ड में सबसे अधिक 6,63,775 मतदाता हैं, जबकि जम्मू नगर निकाय (जेएमसी) के 75 वार्ड में 4,00,301 मतदाता हैं. चुनाव अधिकारी ने बताया कि पहले चरण का मतदान आठ अक्टूबर को, दूसरे चरण का 10 अक्टूबर, तीसरे चरण का 13 अक्टूबर और चौथे चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को होगा.
जम्मू-कश्मीर नगर निकाय चुनाव: BJP ने पूर्व आतंकी को दिया टिकट, 60 सीटों पर निर्विरोध जीती
मतगणना 20 अक्टूबर को होगी. बहरहाल, राज्य में चुनाव प्रचार अभी तक जोर नहीं पकड़ सका है, आने वाले दिनों में इसके तेज होने की संभावना है.
यह भी देखें