Mumbai Lift Accident: लुका छुपी खेल रही थी लड़की, खिड़की में सिर डाला तो लिफ्ट आ गिरी, 16 साल की लड़की की दर्दनाक मौत
Lift Accident: मृतका के पिता रवि खारावी ने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी के अधिकारियों को हादसों से बचने के लिए खिड़की में कांच लगवा देना चाहिए था.
![Mumbai Lift Accident: लुका छुपी खेल रही थी लड़की, खिड़की में सिर डाला तो लिफ्ट आ गिरी, 16 साल की लड़की की दर्दनाक मौत 16 year old girl named Reshma Kharavi in Mumbai Dies In Lift Accident While Playing Hide and Seek Mumbai Lift Accident: लुका छुपी खेल रही थी लड़की, खिड़की में सिर डाला तो लिफ्ट आ गिरी, 16 साल की लड़की की दर्दनाक मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/ade3678f1ee5677283f3c460b04a4331_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Girl Dies in Lift Accident in Mumbai: मुंबई (Mumbai) के मानखुर्द (Mankhurd) इलाके में लुका छुपी (Hide-and-Seek) खेल रही एक किशोरी के सिर पर लिफ्ट (Lift) गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस (Police) ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 वर्षीय रेशमा खारावी (Reshma Kharavi) मानखुर्द की एक सोसायटी में रहने वाली अपनी दादी के यहां गई थी. शुक्रवार (28 अक्टूबर) को वह सोसायटी में ही अपने दोस्तों के साथ लुका छुपी का खेल, खेल रही थी. खेल में जब रेशमा की बारी दोस्तों को खोजने की आई तो उसने एक खिड़की में से झांककर देखा, जो कि सीधे लिफ्ट में खुलती है.
सोसायटी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, रेशमा ने खिड़की में सिर डाला ही था कि ऊपर से लिफ्ट आ गई और सीधे उसके सिर पर गिरी. हादसे में रेशमा की मौत हो गई. किशोरी के घरवालों ने सोसायटी के मामलों को देख रहे अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
मृतका के पिता ने यह कहा
मृतका के पिता रवि खारावी ने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी के अधिकारियों को हादसों से बचने के लिए खिड़की में कांच लगवा देना चाहिए था. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की है. पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर ली है. मानखुर्द थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कांबले ने बताया कि हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन और सचिव को मामले में गिरफ्तार किया गया है.
रेशमा का परिवार मुंबई में साठे नगर में रहता है. उसकी दादी मानखुर्द में हाउसिंग सोसायटी में पांचवीं मंजिल पर रहती हैं. रेशमा दिवाली मनाने के लिए दादी के पास आई थी.
लिफ्ट से जुड़े इन हादसों ने दहलाया
पिछले कुछ हफ्तों में लिफ्ट से जुड़े कई हादसे देश और दुनिया में हुए. 26 अक्टूबर को दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक इमारत की लिफ्ट गिरने से एक 44 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी और उसका बेटा घायल हो गया था. बाद में पुलिस की जांच में पता चला था कि लिफ्ट क्षतिग्रस्त हो गई थी और मशीनरी में अचानक आई खराबी के कारण हादसा हुआ था.
पिछले महीने के शुरुआत में रूस से एक डरावना वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स लिफ्ट के हादसे से बाल-बाल बचता हुआ दिखाया गया था. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था कि एक शख्स लिफ्ट में घुसने ही वाला था कि उसका दरवाजा अचानक बंद होने लगा. इससे पहले कि शख्स के सिर में चोट लगती, वह वापस कूद गया और लिफ्ट ऊपर चली गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)