नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार को 85,000 से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें से 1,617 लोग वायरस से संक्रमित मिले. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर गिरकर अब 1.9 प्रतिशत रह गई है. अधिकारियों ने बताया कि 41 और रोगियों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,115 हो गई है.
उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को संक्रमण की दर 4.96 प्रतिशत थी जो गिरकर चार दिसंबर को 4.78 प्रतिशत, पांच दिसंबर को 4.2 प्रतिशत, छह दिसंबर को 3.68 प्रतिशत और सात दिसंबर को 3.15 प्रतिशत रह गई.
अधिकारियों ने कहा कि आठ दिसंबर को यह बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गई. नौ दिसंबर को गिरकर 3.42 प्रतिशत और दस दिसंबर को 2.46 रह गई. इसके बाद 11 दिसंबर को बढ़कर 3.33 प्रतिशत पर पहुंच गई. 12 दिसंबर को गिरकर 2.64 प्रतिशत पर आ गई और 13 दिसंबर को मामूली रूप से बढ़कर 2.74 प्रतिशत पर पहुंच गई. 14 दिसंबर को फिर से गिरकर 2.15 प्रतिशत पर आ गई.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन 42,056 आरटी-पीसीआर जांच समेत कराये गये. इस दौरान 85,105 परीक्षणों से 1,617 नये मामले सामने आये.
बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को उपचाराधीन मरीज पिछले दिन के 15,247 से घटकर 14,480 रह गये. बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,10,447 हो गई है. शहर में स्वस्थ होने की दर करीब 96 फीसद है.
अबतक एक दिन में सबसे ज्यादा 8,593 नये मामले 11 नवंबर को आये थे. सोमवार के बुलेटिन के अनुसार कोविड अस्पतालों मे कुल 18,810 बेडों में से 14,770 खाली हैं. दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ सप्ताहों में जांच काफी बढ़ा दी है. यहां अबतक कोविड-19 के 5,85,852 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः
बिहार में आम लोगों को फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, इन चुनावी वादों को भी पूरा करेगी नीतीश सरकार
किसान आंदोलन के बीच कच्छ में सिख प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी ने की 'मन की बात'