जम्मू: आतंक के खात्मे के लिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट में प्रदेश से धारा 370 हटने के बाद एक साल में 165 आतंकियों को मार गिराया गया है. वहीं अगस्त महीने में सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन के तहत 18 आतंकियों को मार गिराया है.


जम्मू में रक्षा सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में चलाया जा रहा आपरेशन ऑलआउट आतंकियों का काल साबित हो रहा है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. ऑपरेशन ऑल आउट के तहत जम्मू कश्मीर में सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इस साल अगस्त के महीने में 18 आतंकियों को मार गिराया है.


इन आतंकियों को जम्मू कश्मीर के अलग-अलग जिलों में हुई विभिन्न मुठभेड़ों में मारा गया. रक्षा सूत्रों की माने तो आतंकियों की तलाश के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे कॉम्बैट एंड सर्च ऑपरेशन से भी सुरक्षाबलों को काफी अच्छे नतीजे मिल रहे हैं. अगर अगस्त महीने की बात करें तो सुरक्षाबलों ने इस साल इस महीने में 18 आतबकियो को मार गिराया है और करीब 108 ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया है. रक्षा सूत्रों की माने तो जम्मू कश्मीर में शांति बहाली के लिए सुरक्षा बल अपनी जान की परवाह नहीं करते.


वही, आतंकियों के लिए काम कर रहे हैं यह अवर ग्राउंड वर्कर्स आतंकियों को हर संभव मदद कर रहे हैं और यह किसी आतंकी से काम नहीं है. रक्षा विशेषज्ञ मानते है कि इसीलिए इनका पकड़ा जाना या मारा जाना बहुत जरूरी है. सूत्रों ने बताया कि इसी साल अगस्त के महीने में 13 और 20 तारीख के बीच सुरक्षा बलों ने दो बड़े आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त किया है.


रक्षा सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने अगस्त महीने में सीमा पर 430  बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया. वहीं, पिछले साल अगस्त से इस साल के अगस्त महीने तक 165 आतंकियों को मार गिराया गया है. वहीं, यह आंकड़ा 2019 में 152 का था.


यह भी पढ़ें.


दिल्ली में लगातार पांचवें दिन आए कोरोना के 4 हज़ार से ज्यादा केस, अब तक गई 4,744 की जान


2021 की पहली तिमाही तक तैयार हो जाएगी वैक्सीन, संदेह होने पर पहला टीका मैं लगवाऊंगा- हर्षवर्धन