जम्मू: अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बावजूद श्रद्धालु बेखौफ होकर बाबा बर्फानी के दर्शन लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 3,398 श्रद्धालुओं का 16वां जत्था भगवान शिव की पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए जम्मू से निकल गया. यह गुफा 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ 16वां जत्था
अधिकारियों ने बताया कि 3,398 श्रद्धालुओं का 16वां जत्था सीआरपीएफ और पुलिस की सुरक्षा के बीच रवाना हुआ है. इसमें 2,535 पुरूष और 758 महिलाएं, 100 साधु-साध्वियां और पांच ट्रासजेंडर शामिल हैं. श्रद्धालु आज सुबह 191 वाहनों में सवार होकर बालटाल और पहलगाम आधार शिविर के लिए निकले.
आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा जम्मू से 28 जून को शुरू हुई थी. यात्रा का समापन श्रावण पूर्णिमा के दिन यानी रक्षा बंधन के अवसर पर सात अगस्त को होगा. ताजा जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम तक 1,86,853 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं.
हमले के बावजूद अमरनाथ यात्रा पूरे उत्साह के साथ जारी
अमरनाथ यात्रियों पर कश्मीर के अनंतनाग जिले में 10 जुलाई को हुए आतंकवादी हमले के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह ठंडा नहीं पड़ा है. वे पूरे जोश के साथ यात्रा जारी रखे हुए हैं. शुक्रवार को भी 4,000 से अधिक श्रद्धालुओं का एक जत्था पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए घाटी की ओर रवाना हुआ. एक अधिकारी ने बताया, "4,105 श्रद्धालुओं का जत्था तड़के 3.40 बजे कड़ी सुरक्षा में 191 वाहनों के साथ भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ."
धीरे-धीरे बढ़ रही है तीर्थयात्रियों की संख्या
एक अन्य अधिकारी ने बताया, "सोमवार रात हुए आतंकवादी हमले के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है." अधिकारियों ने सुरक्षा कड़ी करते हुए सुनिश्चित किया है कि किसी भी तीर्थयात्री वाहन को बिना सुरक्षा के राजमार्ग से न गुजरने दिया जाए.
यह भी फैसला लिया गया है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा काफिले के अलावा सशस्त्र गार्ड भी प्रत्येक तीर्थयात्री वाहन में तैनात किए जाएंगे. आपको बता दें कि सोमवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हुए आतंकवादी हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.