नई दिल्ली: 16वीं लोकसभा का आज आखिरी दिन है. अप्रैल मई में लोकसभा चुनाव हैं और उससे पहले संसद के बजट सत्र में आज आखिरी कामकाजी दिन होगा. थोड़ी देर में आज सत्र का समापन हो जाएगा. सत्र समापन के मौके पर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सदन के वरिष्ठ नेता विदाई भाषण देंगे. करीब साढ़े 5 बजे लोकसभा का सत्रावसान हो सकता है.
16वीं लोकसभा में पांच साल में दोनों सदनों ने कई अहम दिन देखे. फिर चाहे वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अपनी सीट से उठकर प्रधानमंत्री मोदी की सीट पर जाकर गले मिलना हो या फिर पीएम मोदी का कांग्रेस सांसद की हंसी की तुलना 'शूर्पणखा' से करना हो.
आंकड़ों के आइने में देखें तो यहां भी लोकसभा और राज्यसभा से कई रोचक जानकारियां सामने आई हैं. बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों का मुख्य कार्य सदन की चर्चा में हिस्सा लेना और जनता के प्रतिनिधि के रूप में सरकार से सवाल पूछना होता है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जो नेता मीडिया में अपने बयानों से हीरो बने रहे उन्हीं नेताओं ने एक भी चर्चा में हिस्सा नहीं लिया.
दरअसल हम केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बाबुल सुप्रियो की बात कर रहे हैं. बिहार के नवादा से सांसद गिरिराज सिंह और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने एक भी चर्चा में हिस्सा नहीं लिया. इसके अलावा दिग्गज नेताओं में बीजेपी मार्गदर्शक मंडल के नेता मुरली मनोहर जोशी भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
बता दें कि 16वीं लोकसभा में कुल 34 सांसद ऐसे हैं जिन्होंने एक भी चर्चा में हिस्सा नहीं लिया. इनमें सबसे ज्यादा बीजेपी, तीन तृणमूल सांसद, तीन टीडीपी और दो-दो कांग्रेस, एनसीपी और आरजेडी से शामिल हैं. इसके अलावा बीजेडी, जेएमएम और वाईएसआर कांग्रेस के एक एक सांसद शामिल हैं.
कुछ बड़े नाम जिन्होंने एक भी चर्चा में हिस्सा नहीं लिया
1. बाबुल सुप्रियो- बीजेपी- आसनसोल, पश्चिम बंगाल
2. गिरिराज सिंह- बीजेपी- नवादा, बिहार
3. मुरली मनोहर जोशी- बीजेपी- कानपुर, यूपी
4. सर्वानंद सोनेवाल- बीजेपी- लखीमपुर, आसाम (वर्तमान- असम सीएम)
5. शत्रुघ्न सिन्हा- बीजेपी- पटना साहिब, बिहार
6. कमलनाथ- कांग्रेस- छिंदवाड़ा, एमपी
7. शिबू सोरेन- जेएमएम- दुकमा, झारखंड
8. तस्लीमुद्दीन- आरजेडी- अररिया, बिहार
राफेल पर कैग की रिपोर्ट के बाद बोले अरुण जेटली- सत्य की जीत, 'महाझूठबंधन' का झूठ बेनकाब
राफेल पर CAG की रिपोर्ट से क्या विपक्ष के दावों की हवा निकली ? क्या है रिपोर्ट में देखिए Exclusive रिपोर्ट