1. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर बीजेपी 30 नवंबर तक उन्हें सम्मानजनक सीट नहीं देती है तो एनडीए के लिए 'खतरनाक स्थिति' पैदा हो जाएगी. अमित शाह से लगातार मिलने की कोशिश कर रहे उपेंद्र कुशवाहा 'भाव' न मिलने से खासे दुखी दिखाई पड़े. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के किसी भी नेता से मिलने का प्रयास नहीं करेंगे.https://bit.ly/2zcctJq
2. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज 32 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को झालरापाटन से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उम्मीदवार हैं.https://bit.ly/2QRMNZd
3. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है. छाआत्रों को स्कूटी और 10 लाख रोजगार पैदा करने का वादा बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किया है. बीजेपी ने 17 लाख छोटे किसानों को फसल का बोनस देने का वादा किया.https://bit.ly/2zZGdsG
4. पीएम नरेंद्र मोदी मालदीव के निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक हुए. यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली मालदीव यात्रा है. इससे पहले 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्रीय मनमोहन सिंह ने हिंद महासागर के इस द्वीपीय देश की यात्रा की थी.https://bit.ly/2QRMZrp
5. दुनियाभर में अब मापन की इकाई किलोग्राम, एम्पीयर और मोल में हमेशा के लिए बदलाव किया गया है. अब इन तीनों ही मापन इकाईयों को फिर से परिभाषित किया जाएगा. इसमें बदलाव के लिए मतदान के जरिेए 50 से अधिक देशों ने अपनी सहमति दी. इस निर्णय के बाद विभिन्न देशों के मध्य व्यापार पर प्रभाव पड़ेगा.https://bit.ly/2zZGviZ
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.