लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में कोरोना वायरस संदिग्धों को लेने पहुँची मेडिकल और पुलिस टीम पर हुए हमले में पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं. आपको बता दें कि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि इस हमले के आरोपियों के ख़िलाफ़ NSA के तहर कार्रवाई की जाएगी.


क्या है पूरा मामला


मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में एक परिवार के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव और उनकी टेस्टिंग के लिए ले जाने को मेडिकल और पुलिस टीम पहुंची थी. लोग दोनों ही टीमों का विरोध करने लगे. जैसे ही कोरोना संदिग्धों को लेकर जा रही एंबुलेंस जाने लगी तो लोगों ने पथराव कर दिया. सिर्फ एंबुलेंस ही नहीं पुलिस की गाड़ी पर भी हमला हुआ. एंबुलेंस कर्मियों के साथ डॉक्टर भी घायल हुए हैं. सख़्त कार्रवाई के लिए सीएम योगी का आदेश इसके बाद से पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही थी.






वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि इस मामले का संज्ञान ले लिया गया है. दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में ट्वीट किया. देर शाम इस हमले के 17 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि इस हमले में 10 पुरूषों के अलावा 7 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस इस हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है. पुलिस के बड़े अधिकारियों और सीएम के निर्देश हैं कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख़्त कार्रवाई की जाए.


इसके अलावा इस हमले में पुलिस और मेडिकल स्टाफ़ की गाड़ियों पर हुए नुक़सान की भरपाई भी इन्हीं आरोपियों से की जाएगी. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 660 हो चुकी है. इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है.