Parliament Monsoon Session: लोकसभा के इन 17 सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
बता दें कि आज से संसद का मानसून सत्र शुरु हो गया है. इससे पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया गया था.
नई दिल्ली: लोकसभा के 17 सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. अभी तक 17 सांसद की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इनमें से 12 सांसद बीजेपी के हैं.
कौन-कौन सांसद कोरोना से पॉजिटिव?
बीजेपी के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, आरएलपी के हनुमान बेनीवाल, बीजेपी की मिनाक्षी लेखी, बीजेपी के सुकांता मजूमदार, बीजेपी के अनंत कुमार हेगड़े, वाईआरएससी की गोद्देती माधावी, शिवसेना के प्रतापराव जाधव, बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीजेपी के विद्युत वरण महतो, बीजेपी के प्रधान बरुआ, वाईआऱएससी के एन रेद्देप्पा, डीएमके के सेलवम जी, बीजेपी के प्रताप राव पाटिल, बीजेपी के रामशंकर कठेरिया, बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह, बीजेपी के सत्यपाल सिंह और बीजेपी के रोडमल नागर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
लोकसभा के इतिहास में पहली बार, मानसून सत्र के साथ सोमवार को शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने वाले सांसदों को अपनी सीटों पर बैठकर बोलने की अनुमति दी गई. कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए इस पहल को अमल में लाया गया. मॉनसून सत्र 1 अक्टूबर तक जारी रहेगा.
सांसदों को अपनी सीट पर बैठकर बोलने की अनुमति देते हुए, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, "इस मानसून सत्र में सभी सासंद पहले अपनी सीटों पर बिना खड़े हुए बोलेंगे। ऐसा कोविड -19 महामारी को देखते हुए किया जा रहा है." इससे पहले, सभी सांसद संसद में बोलने से पहले खड़े होते थे. यह आसन के प्रति सम्मान दर्शाने का प्रतीक है.