नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का दौर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कहीं शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा है तो कहीं से उग्र प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं.


पुलिस प्रशासन ने विरोध प्रदर्शनों पर काबू के लिए काफी प्रयास किए हैं और इन्हीं प्रयासों के तहत दिल्ली मेट्रो के 17 स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन भी कहा जाता है, मेट्रो स्टेशन बंद हुए तो दिल्ली की सड़कें हांफ गई. लंबे-लंबे जाम दिल्ली की सड़कों पर नजर आ रहे हैं.


DMRC ने गुरुवार सुबह जानकारी दी कि जामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनीरका स्टेशन पर एंट्री एक्जिट बंद रहेगी. इसके बाद और कई स्टेशनों पर भी एंट्री एक्जिट को रोक दिया गया. ताजा अपडेट के मुताबिक राजीव चौक पर भी एंट्री एक्जिट बंद कर दी गई है.


इंडिया गेट के पास युवक ने खुद को लगाई आग, पुलिस का दावा- CAA से कुछ लेना-देना नहीं


जिन स्टेशनों को बंद किया गया है उनके नाम हैं- मंडी हाउस, खान मार्केट, जसोला, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, लाल किला, बाराखंबा, लोक कल्याण मार्ग, जामा मस्जिद, उद्योग भवन, चांदनी चौक, आईटीओ, विश्वविद्यालय, मुनीरका, प्रगति मैदान, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय.


ट्वीट पर जानकारी दे रहा है DMRC


आपको बता दें कि DMRC ट्वीट पर यात्रियों को हालात की जानकारी दे रहा है. एक ट्वीट में बताया गया है कि जनपथ के एंट्री और एक्जिट गेट्स को बंद कर दिया गया है. साथ ही ट्रेन यहां नहीं रुकेंगी. बाराखंबा रोड स्टेशन पर भी ट्रेन नहीं रुकेंगी.


एक अन्य ट्वीट में DMRC ने बताया कि वसंत विहार और मंडी हाउस के एंट्री व एक्जिट गेट भी बंद कर दिए गए हैं लेकिन यहां पर इंटरचेंज फेसिलिटी जारी रहेगी.


मुख्तार अब्बास नकवी ने जामिया में पुलिसिया हिंसा की निंदा की, कहा- CAA पर झूठ फैलाया जा रहा है


पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान, खान मार्केट, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय स्टेशन भी बंद हैं. साथ ही यहां ट्रेन भी नहीं रुकेगी.


इनमें से कौन कौन से स्टेशन महत्वपूर्ण हैं


जानकारी के लिए बता दें कि राजीव चौक सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है क्योंकि येलो लाइन और ब्लू लाइन के लिए यहां ट्रेन बदली जा सकती है. ब्लू लाइन गाजियाबाद के वैशाली से लेकर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 तक चलती है वहीं येलो लाइन समयपुर बादली से लेकर हरियाणा के हुडा सिटी सेंटर तक चलती है. राजीव चौक सबसे अधिक भीड़ वाला स्टेशन माना जाता है और यह सेट्रल दिल्ली में है इसलिए यह बेहद खास हो जाता है.


लाल किला, चांदनी चौक, जामा मस्जिद ये सभी स्टेशनों से भीड़ लाल किला पहुंच सकती थी इसलिए इन स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. इनमें से चांदनी चौक स्टेशन येलो लाइन पर बना है जबकि लाल किला और जामा मस्जिद वाइलेट लाइन पर बने हैं. ये तीनों स्टेशन बेहद आस पास ही हैं इसलिए भी इनको बंद किया गया है.


आपको ये भी बता दें कि रेड लाइन, पिंक लाइन और ग्रे लाइन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. साथ ही नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन पर भी असर नहीं है. जिन स्टेशनों पर असर पड़ा है वे स्टेशन सेंट्रल दिल्ली के आस पास के स्टेशन हैं और चूंकि इनके जरिए प्रदर्शनकारी महत्वपूर्ण जगहों पर पहुंच सकते थे लिहाजा इन्हें बंद किया गया है.