जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जोधपुर केंद्रीय कारागार में कैदियों से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. जिसके बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.


दरअसल, जोधपुर केंद्रीय कारागार के प्राधिकारियों ने विचाराधीन कैदियों से 17 मोबाइल फोन के साथ ही कुल 18 सिम कार्ड जब्त किए हैं. एक जेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल और सिम कार्ड के अलावा तीन चार्जर भी जब्त किए गए हैं.


उन्होंने बताया कि बुधवार रात को जेल अधिकारियों के जरिए एक अभियान चलाया गया था. जिसमें मोबाइल, सिम कार्ड और चार्जर जब्त किए गए थे. बाद में इस अभियान में जोधपुर पुलिस भी शामिल हो गई थी.


वहीं राजस्थान के कारागार महानिदेशक राजीव दासोत ने मामले को गंभीरता से लिया है. इसके साथ ही मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:
राजस्थानः जोधपुर जेल में आसाराम की तबियत बिगड़ी, महात्मा गांधी अस्पताल के इमरजेंसी में हुए भर्ती