'17 महिलाओं से किया यौन शोषण लेकिन सिर्फ 4 ही...', मशहूर कवि वैरामुत्तु पर गायिका भुवन शेषन ने लगाए गंभीर आरोप
Tamilnadu: तमिलनाडु के प्रसिद्ध कवियों में से एक और सत्तारूढ़ डीएमके सरकार के नजदीकी गीतकार वैरामुथु रामासामी पर करीब 17 महिलाओं के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.
!['17 महिलाओं से किया यौन शोषण लेकिन सिर्फ 4 ही...', मशहूर कवि वैरामुत्तु पर गायिका भुवन शेषन ने लगाए गंभीर आरोप 17 women have made metoo allegations against Vairamuthu Bhuvana Seshan South india tamilnadu '17 महिलाओं से किया यौन शोषण लेकिन सिर्फ 4 ही...', मशहूर कवि वैरामुत्तु पर गायिका भुवन शेषन ने लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/d243daf9287136b98e5d9dd82347df681686360744470315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Metoo Allegation On Vairamuthu: अपने ऊपर पांच साल पहले से ही यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे कवि और गीतकार वैरामुथु रामासामी के खिलाफ दक्षिण की ही गायिका भुवना शेषन ने कथित तौर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उन्होंने वैरामुथु पर आरोप लगाया कि उन्होंने कथित तौर पर 17 महिलाओं का यौन शोषण किया है लेकिन उनके खिलाफ अभी तक सिर्फ चार महिलाएं ही सामने आई हैं.
गायिका भुवना शेषन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, लगभग 17 औरतों ने उन (कवि और गीतकार वैरामुथु) पर आरोप लगाए हैं, लेकिन उनमें से केवल चार लड़कियों के अंदर ही इतना साहस था कि वह अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में जानकारी दे सकें. अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में जानकारी देना और उसको रिपोर्ट कर पाना बहुत ही साहस का काम है.
उन्होंने कहा कि मैं अपनी कहानी सिर्फ इसलिए साझा कर रही हूं क्योंकि मेरा सिर्फ एक ही मकसद है कि मैं नहीं चाहती हूं कि इस इंडस्ट्री में आने वाली और युवा गायिकाओं के सपने चूर-चूर हो जाएं.
आरोपों के बीच कैसे आया डीएमके का नाम?
गायिका के ये कथित आरोप राज्य की सत्तारूढ़ डीएमके सरकार के उस फैसले के बाद आए हैं जिसमें उनको सरकार ने वैरामुथु को ड्रीम हाउस योजना के माध्यम से सम्मानित किया है, जिसके मुताबिक वह राज्य के प्रसिद्ध लेखकों, गायकों और अन्य कलकारों को सम्मानित कर रही है. डीएमके सरकार के इसी फैसले के बाद गायिका ने वैरामुथु के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
भुवना शेषन ने आगे कहा, वैरामुथु पहले ही एक अन्य गायिक चिन्मयी श्रीपदा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं. मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. शेषन ने चिन्मयी की तारीफ करते हुए कहा कि इतने आपमान के बावजूद और राज्य में सोशल मीडिया अकाउंट पर इतने विरोध के बाद भी चिन्मयी इस व्यक्ति के खिलाफ डटी हुई हैं जोकि काबिले तारीफ है.
हालांकि अपने ऊपर 17 महिलाओं से यौन शोषण करने के आरोपों पर अभी तक गीतकार वैरामुथु ने खबर लिखे जाने तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)