Girl Raped In New Delhi Railway Station: महिला सुरक्षा (Women Security) को लेकर एक बार फिर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) थाना सुर्खियों में है. इस बार 17 साल की एक नाबालिग लड़की से तिलक ब्रिज रेलवे ट्रैक (Tilak Bridge Railway Track) के पास झाडियों में दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. हालांकि मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान सेक्टर 22 फरीदाबाद जवाहर कॉलोनी निवासी हरदीप नागर (21) और आगरा निवासी राहुल (20) के तौर पर हुई.
क्या है मामला
डीसीपी रेलवे पुलिस हरेंद्र सिंह के अनुसार पीड़िता कुछ दिन पहले अपने परिजनों के साथ किसी काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गई थी जहां वह 18 से 25 जुलाई तक रुकी. वहां पर उसकी मुलाकात गोंडा यूपी निवासी दीपक(25) से हुई. वह दीपक के साथ उसके गांव जाने के लिए अपने घर (गुजरात) से चली गयी और 5 अगस्त को दोनों ने लखनऊ के लिए ट्रेन पकड़ी. अगले दिन वह दीपक के साथ लखनऊ पहुंच गई.
यहां से दोनों टैक्सी से गांव चले गए. वहां रहने के बाद 7 अगस्त की दोपहर 2 बजे दोनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गए. दोनों को गुजरात की ट्रेन पकड़नी थी. रात पौने दस बजे की इनकी जाम नगर एक्सप्रेस की ट्रेन छूट गई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और दीपक गुस्से में उसे स्टेशन पर ही छोड़कर चला गया.
मदद के नाम पर किया गैंगरेप
पीड़िता ने उसे रेलवे स्टेशन परिसर में तलाशने की काफी कोशिश की. जब वह सेंट्रल फूट ओवर ब्रिज पर थी, तभी उसे पानी बेचने वाले दो लोग हरदीप नागर और राहुल मिले. पीड़िता ने इन दोनों से मदद मांगी और अपने घर पर कॉल कर बात करने की गुजारिश की. इन्होंने पीड़िता के भाई से मोबाइल पर बात करा दी. दोनों ने किशोरी को ट्रेन पकड़वाने में उसकी मदद करने की बात कही.
इसके बाद दोनों लड़की को दूसरे स्टेशन पर ट्रेन पकड़वाने की बात कह कर अपने साथ ले गए. उसे तिलक ब्रिज ट्रैक के नजदीक झाडियों में ले जाने के बाद दोनों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वे उसे अजमेरी गेट साइड की तरफ 8 अगस्त की तड़के ले आए.
लड़की के बयान पर हुई कार्रवाई
इसी दौरान दीपक का सामना उनसे हो गया. आरोपी हरदीप और राहुल ने दीपक को लड़की को अकेले छोड़कर चले जाने को लेकर धमकाया. उनके बीच चल रही कहासुनी को देख पेट्रोलिंग स्टाफ वहां पहुँच गया. पीड़िता की पूरी बात सुनने के बाद पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच करवाई गई.
लड़की के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 376 (डी) और 6 पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. ज्ञात रहे कि पिछले महीने ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया था, जिसमें रेलवे के ही दो कर्मचारियों पर आरोप लगा था.
Defence Expo 2022: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते रद्द की गई थी डिफेंस एक्सपो, अब इस तारीख से होगा आयोजन