नई दिल्लीः भारत में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 17,296 नए केस सामने आए है जबकि 407 मरीजों की मौत हो गई है. ये एक दिन में रिपोर्ट हुए अब तक के सबसे ज्यादा नए केस और मौत के मामले हैं. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,90,401 हो गई है. लेकिन इस बीच राहत की खबर ये है की संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या भी काफी बढ़ गई है.


भारत में कुल संक्रमित मरीजों में से 2,85,636 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है. वहीं पिछले 24 घंटे में 13,940 मरीज ठीक हुए है. इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है उनसे ज्यादा है. इन दोनों के बीच 96,173 का अंतर है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट 58.24 फीसदी फीसदी हो गया है.


अब भारत में कुल 1,89,463 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है. कोरोना के कुल मामलों में से सिर्फ 38.63 फीसदी मरीज संक्रमित हैं जबकि 58.24 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं संक्रमण से अब तक कुल 15,301 मरीजों की मौत हो गई है. देश में कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्य दर 3.12 फीसदी है.


कोरोना वायरस: अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा पर 15 जुलाई तक जारी रहेगा प्रतिबंध