लखनऊ: रामनगरी अयोध्या में आज होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. कोरोना महामारी की वजह से भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में सिर्फ 175 प्रतिष्ठित अतिथि ही शामिल होंगे. मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि सभी 175 प्रतिष्ठित अतिथियों की सूची बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और वरिष्ठ वकील के परासरन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ निजी तौर पर चर्चा करके तैयार की गई थी.


कार्यक्रम में शामिल होंगे 135 संत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भूमि पूजन के इस भव्य कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल कार्यक्रम में यजमान होंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में नेपाल के संतो को भी बुलाया गया है. वहीं राम मंदिर का शिलान्यास करने वाले पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में पारिजात का पौधा भी लगाएंगे.


भूमि पूजन में शामिल होंगे ये मुस्लिम


राम मंदिर विवाद में मुस्लिम पक्षकार रहे हाजी महबूब और इकबाल अंसारी के अलावा लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले पद्मश्री मुहम्मद शरीफ उर्फ शरीफ चाचा को भी बुलाया गया है. बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को राम मंदिर भूमि पूजन का पहला निमंत्रण भेजा गया था.


अडवाणी और जोशी की होगी वर्चुअल उपस्थिति


राम मंदिर आंदोलन के आधार रहे लालकृष्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भूमि पूजन के कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे. दरअसल, स्वास्थ्यगत कारणों से वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, इसलिए वे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.


भूमि पूजन में शामिल होने वाले प्रतिष्ठित मेहमान


सर संघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह भय्याजी जोशी, दत्तात्रेय होसबले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, विश्व हिंदू परिषद के मुखिया आलोक कुमार, दिनेशचंद्र, विनायक पांडेय, मिलिंद परांडे, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, वासुदेवानंद सरस्वती, जितेंद्रानंद गिरि, नरेंद्र गिरि, केरल की अमृतानंदमयी मां, स्वामी रामभद्राचार्य, स्वामी अवधेशानंद सरस्वती, साध्वी ऋतंभरा, बालभद्राचार्य, अयोध्या के वशिष्ठ भवन के मंहत एवं पूर्व सांसद रामविलासदास वेदांती, महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयनदास, हनुमानगढ़ी के संत राजूदास, महावीर मंदिर सेवा ट्रस्ट के किशोर कुणाल, प्रसिद्ध योगगुरु बाबा रामदेव, विद्वान रामचंद्र पांडेय, मुस्लिम पक्षकार रहे हाजी महबूब, इकबाल अंसारी, लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले पद्मश्री मुहम्मद शरीफ.


यह भी पढ़ें-


राम मंदिर भूमि पूजन से पहले बीजेपी नेता ने उठाई मांग, कहा- बाबर रोड का नाम हो '5 अगस्त मार्ग'


देश में कोरोना से जान गंवाने वालों में 68 फीसद पुरुष, जानिए किस उम्र के मरीज़ों की मौत सबसे ज्यादा हुई