1. चुनाव आयोग आगामी मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. आयोग के सूत्रों ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव भी कराए जाने की संभावना व्यक्त की है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल आगामी तीन जून को खत्म होगा.https://bit.ly/2RzRtaQ


2. कांग्रेस पार्टी ने राफेल के मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने ट्वीट करके दावा किया है कि मोदी सरकार ने प्रति विमान 41 फीसदी ज्यादा कीमत चुका कर राफेल की खरीदारी की है. बीजेपी ने कांग्रेस के आरोप को झूठा बताया.https://bit.ly/2CupiQ2


3. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि कोई युद्ध नहीं हो रहा है फिर भी देश की सीमाओं पर सैनिक शहीद हो रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 'हम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.' उधर संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने केंद्र की मोदी सरकार पर इशारों में निशाना साधा और व्यंग्य करते हुए कहा कि राम मंदिर साल 2025 में बनेगा.https://bit.ly/2MhGsVA


4. श्रीनगर में पिछले 24 घंटों के अंदर सुरक्षा बलों पर दूसरा हमला किया गया है. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर शुक्रवार को दो हथगोलों से हमला किया.https://bit.ly/2sxcK63 उधर लद्दाख के खारदूंगला में बर्फीले तूफान की वजह से कई लोग फंस गए हैं. 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि तीन लोगों के मरने की खबर है. मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.https://bit.ly/2MjUrdx


5. तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात देकर भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करके इतिहास रच दिया है. यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई है. https://bit.ly/2QYj3ZZ