18 Bangladeshi Arrested: महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने 18 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे. महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, "सभी आरोपियों को 1 और 2 मार्च की आधी रात को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. पूरे ऑपरेशन को एक गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया था."
पुलिस के हवाले से पीटीआई न्यूज एजेंसी ने बताया, "पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि नवी मुंबई के घनसोली इलाके की एक इमारत में कुछ बांग्लादेशी एकत्र होने वाले हैं. इनमें से ज्यादातर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रह रहे हैं. ये लोग यहां एक शादी की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होंगे."
गिरफ्तार लोगों में 10 महिलाएं भी
पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आधी रात को उक्त बिल्डिंग में छापा मारा था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 18 लोगों में से 10 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक ये सभी वर्षों से बिना वैध दस्तावेजों के फर्जी तरह से यहां रह रहे थे. पुलिस ने बताया, "सभी आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम 1950 के तहत मामला दर्ज किया गया है."
आगरा में 28 बांग्लादेशी पकड़े गए थे
इससे पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ी संख्या में अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था. आगरा के सिकंदरा थाना पुलिस ने 28 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था. ये सभी अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. इनके पास से पुलिस ने कई अवैध डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए थे. अवैध रूप से रह रहे इन बांग्लादेशियों के पास से पुलिस को फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया था.
अगरतला में पकड़े गए थे 12 विदेशी नागरिक
2 सप्ताह पहले त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल ने 2 बांग्लादेशी और 10 रोहिंग्या सहित 12 विदेशी नागरिकों को पकड़ा था. पुलिस के मुताबिक, ये सभी अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में दाखिल हुए थे. वे अगरतला रेलवे स्टेशन से सुबह 8:05 बजे कंचनजंघा एक्सप्रेस से कोलकाता जाने वाले थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके अवैध अतिक्रमण के रूट का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-मिशन 2024: मजबूरी या मास्टरस्ट्रोक... ममता बनर्जी के एकला चलो के पीछे क्या है गणित?