Chardham Yatra 2022: इस साल चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) 3 मई से शुरू हुई थी. सिर्फ एक महीने में चारधाम यात्रियों की संख्या 18 लाख से अधिक हो गई है. अभी तक बद्रीनाथ (Badrinath) के दर्शन करने के लिए 6,18,312 तीर्थयात्री आ चुके हैं. इसी के साथ केदारनाथ (Kedarnath) पर भी तीर्थयात्रियों का जमावड़ा तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए 5,98,590 तीर्थयात्री आ चुके हैं.
गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri) में भी तीर्थयात्रियों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल रही है. एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक गंगोत्री धाम के दर्शनों के लिए 3,39,090 और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए 2,50,398 तीर्थयात्री आ चुके हैं. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ा ने कहा कि अब तक चार धाम के मंदिरों के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 18,01,209 है.
'पीएम की यात्रा से मिला तीर्थयात्रियों को भरोसा'
गौरतलब है कि कोरोना (Corona) काल से पहले साल 2019 में चारधाम यात्रा पर कुल 32 लाख 38 हजार 47 यात्री आए थे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की केदारनाथ और बद्रीनानाथ मंदिरों की लगातार यात्राओं ने चारधाम यात्रा के लिए अभूतपूर्व संख्या में तीर्थयात्रियों को आकर्षित किया है.
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने कहा कि हमें खुशी और उम्मीद है कि तीर्थयात्री हमेशा की तरह मंदिर के दर्शन करते रहेंगे. प्रधानमंत्री की यात्राओं ने दुनियाभर के तीर्थयात्रियों में विश्वास पैदा करने में मदद की है.
यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर अलर्ट
कोविड के कारण पिछले दो साल बाधित रही चारधाम यात्रा में इस साल यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसै में यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए 3 चेक पोस्ट बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Kanpur: जुमे की नमाज को लेकर कानपुर में पुलिस हाई अलर्ट पर, धारा 144 लागू, संवदेनशील जिलों में ड्रोन से निगरानी
ये भी पढे़ं- Maharashtra Rajya Sabha Elections: महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM, समझिए गणित