Indian Citizenship to Pakistani Hindu: अब ये हिंदू नहीं कहलाएंगे पाकिस्तानी, CAA आने के बाद 18 शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता
Indian Citizenship: नागरिकता संसोधन अधिनियम के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है. 12 मार्च को CAA को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ था.
Indian Citizenship to Pakistani Hindu: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद देश में रह रहे विदेशी गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता दी जाने की कवायद शुरू हो गई है. इसी कड़ी में गुजरात में रह रहे 18 शरणार्थियों को शनिवार यानी 16 जनवरी को भारत की नागरिकता दी गई. ये सभी शरणार्थी हिंदू हैं और पाकिस्तान से भारत आए हैं.
गुजरात के अहमदाबाद में रह रहे पाकिस्तान इन 18 हिंदू शरणार्थियों को शनिवार को एक शिविर में भारतीय नागरिकता प्रदान की गई. इस शिविर में राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी भी शामिल हुए. इन शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाने के बाद एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, जिसके मुताबिक साल 2016 और साल 2018 की राजपत्र अधिसूचनाएं राज्य में अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ के जिला कलेक्टर को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का अधिकार देती हैं.
अब तक अहमदाबाद में रहने वाले 1167 पाकिस्तानी हिंदुओं को मिली नागरिकता
विज्ञप्ति में कहा गया कि इसी के साथ अहमदाबाद जिले में रहने वाले पाकिस्तान के कुल 1167 हिंदू शरणार्थियों को अब तक भारतीय नागरिकता दी गई है. जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित शिविर में सांघवी ने शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की और उनसे नए भारत के सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि आप सभी देश की विकास यात्रा में सहभागी बनने के लिए संकल्पित होंगे.’’
सांघवी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले सभी लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पीड़ित अल्पसंख्यकों को आसानी से और जल्दी भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं.
ये भी पढ़ें: CAA पर एस जयशंकर ने दिखाया अमेरिका यूरोप को आईना, कहा -इतिहास की जानकारी अधूरी है