गलवान घाटी में झड़प में घायल हुए 18 सैनिकों का सेना के अस्पताल में हो रहा इलाज
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे. झड़प में 18 सैन्यकर्मियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है. घायल हुए सैन्यकर्मियों का सेना के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है.
नई दिल्लीः पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ झड़प में घायल हुए 18 सैन्यकर्मियों का सेना के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है. मामले से जुड़े लोगों ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कुल 18 सैन्यकर्मियों में चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, लेकिन अब इलाज का उनपर असर हो रहा है और उनकी हालत स्थिर है.
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प में एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए. चीन को भी नुकसान हुआ है. हालांकि, चीन ने हताहत हुए अपने सैनिकों के बारे में नहीं बताया है.
बता दें कि भारत सरकार ने चीनी संचार उपकरणों पर रोक लगाने का फैसला किया है. सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को चीनी उपकरण हटाने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी कंपनियों से कहा गया है कि वे नए सिरे से शर्तें बदलकर टेंडर जारी करें ताकि चीनी कंपनियां हिस्सा ही न ले पाएं.
सरकार का और संचार मंत्रालय का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत और चीन के बीच सीमा पर ना केवल जबरदस्त तनाव है बल्कि उसके साथ ही साथ खूनी झड़प भी हुई है. ऐसे में चीनी संचार उपकरणों पर रोक लगाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को सरकार सबसे आगे रख रही है. साथ ही साथ जनमानस को भी सकेंत साफ है चीनी सामान का बहिष्कार करें.
यह भी पढ़ेंः
Coronavirus: महाराष्ट्र में 3307 नए केस, पिछले 24 घंटे में 114 लोगों की मौत
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से संक्रमित हुए, टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई