First session of 18th Lok Sabha: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सुबह 11 बजे से शुरू हो गया. नई लोकसभा की बैठक से पहले बीजेपी और कांग्रेस के दो सांसदों के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली. दरअसल, संसदीय कार्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता किरण रिजिजू ने आज सुबह 18वीं लोकसभा के सदस्यों के लिए एक स्वागत संदेश पोस्ट किया. जिस पर कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने उन पर हमला बोला है. 


किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर लिखा था, '18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज, 24 जून, 2024 से शुरू हो रहा है. मैं सभी नए निर्वाचित माननीय सदस्यों का स्वागत करता हूं. मैं संसदीय कार्य मंत्री के रूप में सदस्यों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा. मैं समन्वय के रूप में सकारात्मक रूप काम करना चाहता हूं.'


जयराम रमेश ने किया पलटवार


उनके इस पर पोस्ट पर जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा, 'आप शब्दों से ज्यादा आप के एक्शन बोलते हैं, मिस्टर मिनिस्टर. 


 






किरण रिजिजू ने दिया जवाब 


जयराम रमेश के पोस्ट पर जवाब देते हुए किरण रिजिजू ने लिखा, बिल्कुल जयराम रमेश जी, आप सदन के बुद्धिमान सदस्य हैं और यदि आप सकारात्मक योगदान देते हैं तो आप सदन के लिए एक मूल्यवान संपत्ति होंगे. संसदीय लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के बीच मतभेद बने रहेंगे लेकिन हम राष्ट्र की सेवा में एकजुट हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आप भारत की समृद्ध संसदीय परंपराओं को बनाए रखने में सहयोग करेंगे. 


जयराम रमेश ने किया पलटवार


उनके इस जवाब पर जयराम रमेश ने लिखा, 'धन्यवाद मिस्टर मिनिस्टर, मुझे आशा है कि मेरी बुद्धिमत्ता का आपका प्रमाणपत्र एनटीए ग्रेडिंग जैसा नहीं होगा. क्या यह ग्रेस मार्क के सात है.'


 






NEET 2024: नीट परीक्षा का पेपर लीक होने पर BJP नेता जया प्रदा बोलीं- 'बहुत दुखी हूं, मैं सरकार...'