पुणे: पुणे में रूबी हॉल क्लिनिक की 19 नर्सों और 6 अन्य पैरामेडिकल कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. रूबी हॉल क्लिनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोमी भोटे ने कहा कि वर्तमान में किसी में भी कोई लक्षण नहीं हैं और सभी की हालत स्थिर है. पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र के प्रमुख निजी अस्पताल के सामान्य वार्ड में कार्यरत एक नर्स को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था. अस्पताल ने बाद में अपने 1,000 कर्मचारियों की जांच की.




भोटे ने कहा, ‘‘चिकित्सा सहायकों सहित 19 नर्सों और छह अन्य कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी में कोई लक्षण नहीं है और इनकी हालत बिल्कुल स्थिर है. कोविड-19 से पीड़ित पाए गए सभी कर्मियों को अस्पताल के क्वारंटीन में रखा गया है. साथ ही उन सभी के करीबी संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगा उनकी जांच की गई है. उन्होंने कहा, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर, हमने अस्पताल के भीतर एक पूरी इमारत को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए समर्पित कर दिया है.


हमारे सामूहिक, समन्वित और व्यापक प्रयास से यह सुनिश्चित हो पाया है कि अस्पताल में एक भी (गैर-कोरोना वायरस) रोगी संक्रमित नहीं हुआ है.’’


ये भी पढ़े.  


कोरोना पॉजिटिव केस पर राष्ट्रपति भवन का बयान, कहा- कर्मचारी नहीं, उसके परिवार का सदस्य है संक्रमित 


Coronavirus: लोकसभा सचिवालय का कर्मी संक्रमित पाया गया, अस्पताल में भर्ती- सूत्र