देश में 19 करोड़ परिवार कर रहे हैं एलपीजी का इस्तेमाल: पीयूष गोयल
नई दिल्ली: सरकार ने कहा है कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले दो करोड़ परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मुहैया करा दिया गया है. सरकार ने बताया कि देश में एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) का इस्तेमाल करने वाले परिवारों की संख्या बढ़कर 19 करोड़ हो गयी है.
तीन साल में पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा: पीयूष गोयल
बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तीन साल में पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराए जाएंगे.
गोयल ने कहा कि अभी तक दो करोड़ बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया करा दिया गया है. बचे हुए तीन करोड़ परिवारों को भी जल्दी ही ऐसे कनेक्शन मुहैया कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि घरों में खाना बनाने के लिए स्वच्छ उर्जा साधन मुहैया कराने के मकसद से देश में उन्नत बायोमास कुकस्टोव को बढ़ावा देने की लिए उन्नत चूल्हा अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके तहत अब तक 36,940 परिवारों के बीच उन्नत कुकस्टोव वितरित किए गए हैं.
मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांव गांव तक एलपीजी सुविधा मुहैया हो और स्वच्छ उर्जा के संबंध में क्षेत्रीय असमानता को दूर किया जाए.