19 November Historical Events: अगर आपकी दिलचस्पी भारतीय राजनीति में है तो आप उनके नाम, उनके कद और व्यक्तित्व से भली भांति परिचित होंगे. वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ ऐसे भी फैसले लिए जिन्होंने उनकी छवि ‘आयरन लेडी’ वाली बना दी. आज उसी आयरन लेडी इंदिरा गांधी का जन्मदिन है.


देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के यहां 19 नवंबर 1917 को पैदा हुईं इंदिरा गांधी ने लगातार तीन बार और कुल चार बार देश की सत्ता संभाली. यही वजह है कि भारतीय राजनीति में 19 नवंबर का दिन काफी महत्व रखता है. अब अगर राजनीति और भारत से इतर दूसरी घटनाओं की बात करें तो 19 नवंबर उस लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है. इसने कई ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं देखी हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता. 


19 नवंबर को हुईं कुछ अन्य प्रमुख घटनाएं



  • 1824 : आज ही के दिन रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में बाढ़ से दस हजार लोगों की मौत हुई थी.

  • 1838 : ब्रह्मसमाज के आध्यात्मिक नेता केशब चंद सेन का जन्म.

  • 1917 : इंदिरा गांधी का उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्म.

  • 1977 : मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात का ऐतिहासिक इस्राइल दौरा. यह किसी अरब नेता का पहला इस्राइल दौरा था. इस दौरान उन्होंने शांति स्थापना का प्रस्ताव पेश किया.

  • 1982 : नई दिल्ली में नौवें एशियाई खेलों की शुरुआत. लंबे अर्से के बाद देश में विशाल पैमाने पर खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया.

  • 1985 : अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव के बीच पहली मुलाकात. दोनों जिनेवा में एक शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे.

  • 1994 : भारत की ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड चुनी गईं.

  • 1995 : कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

  • 1997 : कल्पना चावला अंतरिक्ष जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

  • 2000 : पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की मां नुसरत भुट्टो को दो वर्ष के कठिन कारावास की सज़ा सुनाई.

  • 2007 : अमेजन ने किताब पढ़ने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किंडल की बिक्री शुरू की, जिसने ई-बुक्स को प्रचलित बनाने में बड़ा योगदान दिया.

  • 2019 : गोटबाया राजपक्षे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.


ये भी पढ़ें


KCR Vs BJP: तेलंगाना SIT ने BJP महासचिव बीएल संतोष को भेजा समन, TRS विधायकों की खरीद-फरोख्त का है मामला