(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lockdown Effect: देश की 19 नदियों की हुई जांच, 7 नदियों के पानी में पाया गया सुधार
लॉक डाउन शुरू होने के बाद गंगा, यमुना समेत कई नदियों की तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जिसमें नदियों का पानी बिल्कुल साफ़ दिखाई दिया था.ब्यास, गंगा, सतलज, सुवर्णरेखा और चंबल जैसी नदियों के पानी की गुणवत्ता में कोई ख़ास सुधार देखने को नहीं मिला है.
नई दिल्ली: पिछले साल मार्च में जानलेवा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का एलान किया था. लॉकडाउन के दौरान पूरा देश बंद हो गया था. कारखाने, फैक्ट्री और तमाम इंडस्ट्रियल एरियों में ताले लटक गए थे. जिसके बाद देश की कई नदियों की शक्ल-सूरत बदल गई थी.
लॉकडाउन की वजह से कई नदियों के पानी में बदलाव
अब जल शक्ति मंत्रालय ने बताया है कि लॉकडाउन की वजह से किस नदी में क्या बदलाव आया है. लॉक डाउन शुरू होने के बाद गंगा, यमुना समेत कई नदियों की तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जिसमें नदियों का पानी बिल्कुल साफ़ दिखाई दिया था.
सात नदियों के पानी में सुधार पाया गया
दरअसल पिछले साल मार्च और अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान पानी के गुणवत्ता की जांच की गई थी. देशभर की 19 नदियों के पानी की जांच की गई, जिनमें से सात नदियों के पानी में सुधार पाया गया. ये नदी हैं-
- यमुना
- ब्रह्मपुत्र
- कावेरी
- ब्राह्मणी
- गोदावरी
- कृष्णा
- और तापी
वहीं ब्यास, गंगा, सतलज, सुवर्णरेखा और चंबल जैसी नदियों के पानी की गुणवत्ता में कोई ख़ास सुधार देखने को नहीं मिला है. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा हैरानी यमुना नदी को देखकर हुई थीपिछले कई सालों में लोगों ने ऐसी साफ-सुथरी यमुना को नहीं देखा था.
देखें फोटो-
यह भी पढ़ें-
Unemployment in India: कोरोना के बीच दोहरी चोट, देश में मार्च 2021 में 6.5 फीसदी हुई बेरोजगारी दर
महाराष्ट्र फिर बना कोरोना कैपिटल: पिछले 24 घंटों में 26 हजार केस दर्ज, इस साल सबसे ज्यादा