मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हर तरफ लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे, इस मौके पर कई लोगों ने छोटी बड़ी पार्टियां भी ऑर्गनाइज की थी. इसी तरह की एक पार्टी एक 19 साल की लड़की की आखिरी पार्टी साबित हुई. पार्टी में शामिल उसी लड़की के दो दोस्तों ने मिलकर लड़की की पीटपीट कर हत्या कर दी.
19 साल की जाह्नवी कुकरेजा ह्यूमन सायकोलोजी की विद्यार्थी थीं. 31 दिसंबर को वह अपने दोस्तों के साथ खार स्थित भगवती हाइट्स नाम की इमारत के रूफ टॉप पर पार्टी में गईं थीं. आपको बता दें कि जाह्नवी अपने परिवार के साथ अपने पिता का जन्मदिन मना रही थीं और तभी रात के सवा 12 बजे वह अपने दोस्तों के साथ उस पार्टी में चली गईं.
खार पुलिस की मानें तो जाह्नवी ने अपने क्लोज फ्रेंड श्री जोगधनकर को दिया पेडनकर के साथ ज्यादा नजदीकियां बढ़ाते देखा, जो उसे सहन नहीं हुआ और फिर तीनो में बहस शुरू हो गयी. उनके इस बहस की जानकारी पार्टी के अन्य लोगों को न हो, इसलिए वो तीनों सीढ़ियों पर चले गए और लड़ते झगड़ते तीनों दूसरी मंज़िल पर आ गए, जहां पर श्री ने जाह्नवी का सिर लोहे के ग्रिल पर कई बार पटक दिया. जब वो जाह्नवी को मार रहा था, तब जाह्नवी भी अपने आपको बचाने को कोशिश कर रही थी. इस मारामारी में दिया और श्री को भी काफी चोट आई.
मारने के बाद जाह्नवी के सिर से जब खून बहने लगा तब श्री और दिया दोनों वहां से निकल गए. श्री जोकि वडाला में रहता है, वहां से निकलने के बाद उसने अपने दोस्त को फोन किया और अपना इलाज कराने सायन अस्पताल चला गया. दिया, जाह्नवी की पड़ोसी है. वह पार्टी ऑर्गनाइजर यश आहूजा के घर गईं. वहां पर भी उसने जाह्नवी के बारे में कुछ नहीं बताया, जिसके बाद दिया को इलाज कराने यश हिंदुजा अस्पताल ले गया.
खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन काब्दुले ने बताया, "हमें 3 बजे के आसपास जैसे ही मामले की जानकारी मिली, तो हम वहां पहुंचे और लड़की को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उस पार्टी में 10 से 12 लोग थे. हमने फिर उन सबसे पूछताछ की और फिर जब इस घटना के बारे में पता चला तो दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया."
आपको बता दें कि इस मामले की जांच के दौरान मुंबई पुलिस के जॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर विश्वास नागरे पाटिल, एडिशनल कमिश्नर (वेस्ट रीजन) संदीप कार्णिक और डीसीपी (जोन 9) अभिषेक त्रिमुखे खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. जाह्नवी की मां, निधि कुकरेजा ने बताया कि उनकी बेटी बहुत ही भोली थी और उसके साथ जिसने भी ऐसा किया उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी ही चाहिए.