नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संकट के बीच थोड़ी राहत देने वाली खबर आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक देश में कल सबसे ज्यादा 1931 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. ये एक दिन में ठीक हुए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. आंकड़ों के मुताबिक अबतक कुल 24 हजार 386 लोग ठीक हुए हैं. जानें एक मई से लेकर 13 मई तक हर दिन कितने लोग ठीक हुए हैं.
5 दिनों से ठीक हुए मरीजों की संख्या में बढोत्तरी जारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले पांच दिनों से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढोत्तरी जारी है. पिछले पांच दिनों की बात करें तो 13 मई को 1931, इसके बाद 11 मई को 1559, 12 मई को 1538, 10 मई को 1511 और 9 मई को 1307 लोग ठीक हुए.
सर्वे: रेड जोन में भी ढील चाहते हैं लोग, जानें लॉकडाउन- 4 को लेकर जनता के मन में क्या है?
भारत का रिकवरी रेट 31.74 फीसदी
देश में इस वायरस के संक्रमण से मृत्यु दर 3.2% है. वहीं रिकवरी रेट 31.74% है. सोमवार तक 2.37% मरीज आईसीयू में थे जबकि 0.41% वेंटिलेटर और 1.82% ऑक्सीजन सपोर्ट पर. भारत में इस समय 347 सरकारी लैब और 137 प्राइवेट लैब है जहां कोरोना का टेस्ट हो सकता है. अब तक कुल 17,62,840 टेस्ट किए का चुके है. भारत में अब रोज़ाना एक लाख टेस्ट करने की क्षमता है.
एक मई से अबतक हर दिन कितनो लोग ठीक हुए?
|
यह भी पढ़ें-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 4 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताएंगी कैसे होगा आर्थिक पैकेज का बंटवारा 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए 20 लाख करोड़ रु. के आर्थिक पैकेज का एलान, बढ़ेगा लॉकडाउन