कोरोना वायरस का बढ़ता कहर, अब देश में संक्रमित लोगों की सख्या 195 हुई, 4 मरे
कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 195 भारतीय इसकी चपेट में हैं. वहीं इस वायरस की वजह से अब तक चार लोगों की जान चली गई है.
![कोरोना वायरस का बढ़ता कहर, अब देश में संक्रमित लोगों की सख्या 195 हुई, 4 मरे 195 Indians in grip of Corona virus four dead so far कोरोना वायरस का बढ़ता कहर, अब देश में संक्रमित लोगों की सख्या 195 हुई, 4 मरे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/08044025/pjimage-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत सरकार की कोशिश के बीच भी कोरोना वायरस का दायरा फैलता जा रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर देश में हर तरह से एहतियात बरता जा रहा है, लेकिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार देखा जा रहा है. अबतक देश में कुल 195 मामले सामने आए हैं, जिनमें 163 भारतीय हैं, जबकि 32 विदेशी नागरिक हैं.
राज्यवार मामले आंध्र प्रदेश- 2 छत्तीसगढ़- 1 दिल्ली- 17 (एक विदेशी, तीन डिस्चार्ज, 1 की मौत) गुजरात- 2 हरियाणा- 17 ( 14 विदेशी) कर्नाटक- 15 ( एक की मौत) केरल- 28 ( दो विदेशी, तीन डिस्चार्ज) महाराष्ट्र- 47 ( 3 विदेशी, 1 की मौत) ओडिशा- 1 पंजाब- 1 पंजाब- 2 राजस्थान- 7 ( दो विदेशी, 3 डिस्चार्ज) तमिलनाडु- 3 तेलंगाना- 16 ( 1 डिस्चार्ज) चंडीगढ़- 1 जम्मू-कश्मीर- 4 लद्दाख- 10 उत्तर प्रदेश- 19 ( 9 डिस्चार्ज) उत्तराखंड- 1 पश्चिम बंगाल- 1देश में इससे बचने के लिए लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की स्क्रिनिंग की जा रही है. अब तक अलग-अलग एयरपोर्ट पर 14,31,734 पैसेंजर्स की स्क्रिनिंग की जा चुकी है. वहीं अस्पतालों में इलाज कर रहे लोगों में 20 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
देश में चार लोगों की मौत
कोरोना वायरस से अब तक देश में चार लोगों की मौत हो गई है.गुरुवार को पंजाब में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई. 70 साल का यह व्यक्ति जर्मनी से लौटा था. अब तक देश में कोरोना से संक्रमित चार लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें कर्नाटक में एक 76 साल का व्यक्ति और दिल्ली में 68 साल की एक महिला शामिल हैं. महाराष्ट्र में एक मौत की खबर मंगलवार को आई. डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक महामारी घोषित किया है. कोरोना वायरस अब तक 170 देशों में फैल चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)