मुंबई: नौसेना ने बताया कि 1971 के बांग्लादेश युद्ध के समय भारतीय पनडुब्बी के दिग्गज कमांडर रहे कैप्टन एम एन सामंत का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को निधन हो गया. वह 89 साल के थे.
कैप्टन सामंत को उपनगरीय विले पार्ले के आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नौसेना ने बताया कि दुश्मन के आगे अदम्य साहस के प्रदर्शन के लिए उन्हें महावीर चक्र प्रदान किया गया था. युद्ध के बाद सामंत ने बांग्लादेश की नौसेना के पहले चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में सेवा दी थी.
1971 के युद्ध में अहम भूमिका
1971 के युद्ध में अदम्य साहस और बहादुरी दिखाने के लिए उनको महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था. तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के मोंगला और खुलना पोर्ट्स पर हमला करने वाले पोतों के वह कमांडर थे. उन्होंने खतरनाक इलाके और अनजान मार्ग पर अपने स्क्वॉड्रन का नेतृत्व किया. उन्होंने मोंगला पोर्ट पर दुश्मन पर अचानक हमला किया जिससे उनको संभलने का भी मौका नहीं मिला. पाकिस्तान को इस हमले में काफी नुकसान उठाना पड़ा.
यह भी देखें