Kapil Mishra Attack On Rahul Gandhi: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' अब दिल्ली पहुंचने वाली है. दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जगदीश टाइटलर भी यात्रा से जुड़ जाएंगे. इससे पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है.
बीजेपी नेता ने 1984 सिख विरोधी दंगों की याद दिलाते हुए कहा, "राहुलजी, नफ़रत के बाज़ार में आपकी दुकान पुरानी है, ख़ानदानी है. इस ख़ानदानी दुकान का पूरा स्टॉक 1984 में सबने देखा है. चीनी लाइट से पुरानी दुकान को चमकाने की आपकी कोशिश भी दिख रही है. प्यार अगर दुकानों में बिकने वाली चीज होती तो आपकी दुकान यूं बंद न पड़ी होती."
'स्मृति ईरानी से डरता है गांधी परिवार'
कपिल मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कांग्रेस नेता अजय राय की विवादित टिप्पणी को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. बीजेपी नेता ने इसके लिए गांधी परिवार को दोषी ठहराया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "स्मृति ईरानी के बारे में जिस तरह की भाषा में गांधी परिवार के द्वारा हमला करवाया गया है वो ये बताने के लिए काफ़ी है कि गांधी परिवार में स्मृति ईरानी का कितना ख़ौफ है. अमेठी अब गांधी परिवार से आज़ाद है , इस बार रायबरेली भी आज़ाद होने को तैयार है."
सिख विरोधी दंगों पर टाइटलर का जवाब
उधर 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर टाइटलर ने मीडिया से कहा, ''हम हिस्सा लेंगे क्योंकि राहुल गांधी जो कर रहे हैं, हम उसके पक्ष में हैं. इसलिए हम बड़े पैमाने पर शामिल हो रहे हैं.'' 1984 के सिख विरोधी दंगों में नाम आने का सवाल पूछे जाने पर टाइटलर ने कहा, ''क्या मेरे खिलाफ कोई एफआईआर है? सीबीआई ने मुझे क्लीयरेंस भी दे दिया है. कुछ लोग केवल राजनीति कर रहे हैं. हां, भारत जोड़ो यात्रा ज्वाइन करेंगे और मैं आखिरी सांस तक पार्टी के साथ रहूंगा.''