मुंबई: 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में आज मुंबई की विशेष टाडा अदालत अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम सहित पांच  दोषियों की सजा पर अपना फैसला सुनाएगी. अबू सलेम सहित पांचों दोषियों को कोर्ट पहले ही दोषी ठहरा चुका है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि अबू सलेम का क्या होगा ?


प्रत्यर्पण संधि के तहत पुर्तगाल से भारत को सौंपे गए अबू सलेम पर कई मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन 1993 बम धमाकों का मुकदमा इसमें सबसे अहम है. मुंबई में हुए 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट केस में अबू सलेम, ताहिर मर्चेंट, फिरोज खान, करीमुल्ला शेख और रियाज सिद्दिकी की सजा पर मुंबई की विशेष टाडा अदालत अपना फैसला सुनाएगी.

एक आरोपी मुस्तफा डोसा की हो चुकी है मौत

1993 ब्लास्ट केस में सात आरोपियों पर मुकदमा चलाया गया था. कय्युमशेख नामक आरोपी को पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण रिहा कर दिया गया. वहीं मुस्तफा डोसा के लिए सीबीआई के वकील दिपक साल्वी ने फासीं की सजा की मांग रखी थी, लेकीन अदालत अपना फैसला सुनाए इससे पहले ही दिल का दौरा पड़ने से मुस्तफा डोसा की मौत हो गई.

अबू सलेम पर क्या-क्या आरोप हैं?

सीबीआई ने अबू सलेम और रियाज सिद्दीकी के लिए उम्रकैद की सजा की मांग की है. वहीं ताहीर मर्चंट, फिरोझ खान और करिमुल्ला शेख के लिए फांसी की सजा की मांग रखी गई है. अबू सलेम पर इस पूरे हमले की साजिश में शामिल होने, अवैध तरीके से गैरकानूनी हथियार भारत मे लाने,  इस हमले की तैयारी की लिए हर तरह की मदद करने, जैसे संगीन इल्जाम लगाए गए हैं. सीबीआई ने अबू सलेम के लिए भी कड़ी सजा की मांग की है.

फिरोज खान, ताहीर मर्चंट और करिमुल्ला खान को मिले फांसी- CBI

फिरोज खान, ताहीर मर्चंट और करिमुल्ला खान के लिए फांसी की सजा मांगते हुए सीबीआई ने आरोप लगाया है कि यह लोग शुरूआती दौर से इस पूरी साजिश का हिस्सा रहे हैं. टाइगर मेमन और दाऊद इब्राहिम से ये दोनों लगातार संपर्क में रहे. दुबई में हुई साजिश की मीटिंग, हमले में शामिल लोगों को दुबई और पाकिस्तान ले जाना, वहां से वापस लाना, इस हमले के लिए इस्तेमाल हथियार की तस्करी इन सब में यह दोनों शामिल थे. इसलिए याकूब और टाइगर मेमन के साथ-साथ इन्होंने भी इस हमले में मास्टर माइंड की भूमिका निभाई है.

रियाज सिद्दिकी के लिए उम्रकैद की सजा की मांग

वहीं रियाज सिद्दिकी ने केवल अवैध हथियार मुंबई तक पहुंचाने में भुमिका निभाई है, लेकिन अन्य आरोपियों की तरह उसकी इस पूरी साजिश में बड़ी भूमिका नहीं रही है, इसलिए उसके लिए उम्रकैद की सजा की मांग सीबीआई की तरफ से की गई है.