नई दिल्ली: तीन तलाक के खिलाफ कानून के लागू होने के आज दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश में ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ मनाया जाएगा. देश भर के विभिन्न संगठन आज का दिन ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ के रूप में मनाएंगे. इस मौके पर आज केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें मुस्लिम महिलाएं मौजूद रहेंगी.


पीएम मोदी ने जो कहा वो किया- मुख्तार अब्बास नकवी


मुख्तार अब्बास नकवी के सफदरजंग रोड पर स्थित घर पर होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव महिलाओं को संबोधित करेंगे. मुख्तार अब्बास नकवी ने कार्यक्रम को लेकर अपने ट्विटर पर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वो किया.. "तीन तलाक कानून" मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की "क्रिमिनल कुप्रथा" के चंगुल से निकाल कर उनके "आत्म निर्भरता, आत्म सम्मान, आत्म विश्वास" को पुख्ता करने वाला ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है. #MuslimWomenRightsDay''



तीन तलाक के मामलों में कमी आई- नकवी


मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘तीन तलाक’ (तलाक-ए-बिद्दत) विरोधी कानून बनने के बाद तीन तलाक के मामलों में कमी आई और मुस्लिम महिलाओं का संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक अधिकार सुनिश्चित हुआ है. नकवी ने कहा कि “तीन तलाक” को कानूनन अपराध बना कर मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के "आत्म निर्भरता, आत्म सम्मान, आत्म विश्वास" को पुख्ता कर उनके संवैधानिक-मौलिक-लोकतांत्रिक एवं समानता के अधिकारों को सुनिश्चित किया है.


गौरतलब है कि मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक जुलाई, 2019 में संसद के दोनों सदनों से पारित हुआ था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस विधेयक को एक अगस्त्, 2019 को मंजूरी दी थी और इसी के साथ यह कानून अस्तित्व में आ गया था.


यह भी पढ़ें-


Uttar Pradesh Election: यूपी चुनाव से पहले ओवैसी का बीजेपी पर निशाना, पेगासस-कुपोषण और चीन के मुद्दे पर रहे हमलावर


August 2021: कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन से लेकर कजरी तीज का पर्व, देखें अगस्त के व्रत-त्योहार की लिस्ट