MP: ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करने वाले 4 में से 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सड़क पर जुलूस निकलवाकर सिखाया सबक
मध्य प्रदेश में गुंडों ने एक ऑटो वाले की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है.
![MP: ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करने वाले 4 में से 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सड़क पर जुलूस निकलवाकर सिखाया सबक 2 accused arrested in Madhya Pradesh brutally beating auto driver MP: ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करने वाले 4 में से 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सड़क पर जुलूस निकलवाकर सिखाया सबक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/13194416/FDGD.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश: जबलपुर में गुंडों ने रोड रेज में एक ऑटो वाले की बेरहमी से पिटाई कर दी. पूरे मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किया गया हैं. जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है.
बताया जा रहा है जो दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं उनका जुलूस निकाला गया है और शहर में घुमाया है. सड़क पर बेरहमी से ऑटो चालक को पीटने वाले दोनों आरोपी अब जबलपुर की सड़कों पर अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है. कहने को मजबूर हुए हैं.
जिस सड़क पर अब ये पुलिस को अपना बाप बता रहे हैं उसी सड़क पर पहले इन आरोपियों ने कानून को ताक पर रखकर एक छोटी सी गलती के लिए ऑटो चालक को बेरहमी से पिटाई कर दी थी. कानून के राज में तालिबानी हरकत का हिसाब भी सड़क पर ही पूरा कर दिया, फिलहाल चार में से दो आरोपी तो गिरफ्तार हो गए लेकिन मुख्य आरोपी अभिषेक दुबे उर्फ गुड़ी महाराज अब भी फरार है.
मामले के सामने आने के बाद गृहमंत्री ने कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा
जबलपुर में पिटाई की तस्वीरों में एमपी के गृहमंत्री ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यें मध्य प्रदेश है और यहां पर कानून का राज चलेगा ना कि तालिबानी संस्कृति चलेगी. आपको बता दे कि इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार हो गए है. जबकि 2 आरोपी फरार है.
एबीपी न्यूज ने तालीबानी घटना को प्रमुखता से उठाया जिसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री को सामने आकर कार्रवाई का भरोसा देना पड़ा और 4 में से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. ऑटो ड्राइवर के साथ हुई इस बेरहमी का वीडियो वायरल हुआ तो जबलपुर की पुलिस नींद से जागी.
फिलहाल ये ऑटो ड्राइवर जबलपुर के अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है.
यह भी पढ़ें.
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष की कार पर हमला, बीजेपी का आरोप- हमले के पीछे कांग्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)