केंद्रीय मंत्री के नाम पर हरियाणा के मंत्री से रंगदारी मांगने वाले 2 गिरफ्तार
पुलिस का दावा है कि दोनों ने हरियाणा के एक मंत्री से तीन करोड रुपए की रकम मांगी थी. मंत्री को कुछ शक हुआ और जब उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री से संपर्क साधा तो पता चला यह सब फर्जीवाड़ा है, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केंद्र सरकार में पावरफुल मंत्री के नाम पर फर्जीवाड़ा कर हरियाणा के एक मंत्री से रंगदारी वसूलने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम जगतार सिंह और उपकार सिंह है.
पुलिस का दावा है कि दोनों ने हरियाणा के एक मंत्री से 3 करोड रुपए की रकम मांगी थी. मंत्री को कुछ शक हुआ और जब उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री से संपर्क साधा तो पता चला यह सब फर्जीवाड़ा है, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी. मामला गंभीर होने की वजह से इसकी जांच स्पेशल सेल को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
किस आधार पर मांगी गई थी रकम
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों ने खुद को केन्द्रीय मंत्री का नजदीकी बताते हुए हरियाणा के मंत्री से संपर्क साधा था. जिसके बाद उन्होंने मंत्री से तीन करोड़ की रकम पार्टी फंड के नाम पर मांगी थी. मंत्री को दबाव में लाने की कोशिश भी की गई थी. लेकिन मंत्री को कुछ शक हुआ और इसी आधार पर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से संपर्क साधा, जिसके बाद इस पूरे मामले से पर्दाफाश हो सका.
कॉल डिटेल्स की हो रही है जांच
सूत्रों के अनुसार जगतार सिंह और उपकार सिंह के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की जा रही है. संभावना है कि दोनों ने इसी तरीके से और कई और राजनीतिक लोगों को अपना शिकार बनाया हो. दोनों से पूछताछ की जा रही है और दोनों के मोबाइल फोन कॉल आदि की जांच की जा रही है.
यहां पढे़ं
CAA प्रदर्शन: भारतीय इतिहास कांग्रेस में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को करना पड़ा विरोध का सामना
Year Ender 2019: साल 2019 में इन बॉलीवुड हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा