नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम की एक बस ने बुधवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली में आजादपुर मेट्रो स्टेशन के बाहर कुछ वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चालक ने टायर फट जाने के कारण बस से नियंत्रण खो दिया था. पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) मिलिंद दम्बेरे ने कहा, बस ने एक ऑटो और दो ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक रणबीर सिंह मौके से फरार हो गया था, हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया है कि हादसे के वक्त एक ई-रिक्शा चल रहा था जबकि अन्य दोनों वाहन वहां खड़े थे. घटना सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई. हादसे में शामिल बस कमला मार्केट से मंगोलपुरी के बीच रूट संख्या 901 पर चलती है.
हादसे में ऑटो चालक तरण के साथ ई-रिक्शा चालक देवेन्द्र और शाहरूख, जबकि ई-रिक्शा पर सवार स्पर्श रावल और आचार सिंह घायल हो गये हैं.
देवेन्द्र को डॉक्टरों ने मृत लाया हुआ घोषित कर दिया था, जबकि रावल की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं सिंह की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है.