IndiGo Dubai-Mumbai Flight: फ्लाइट में नशे में धुत पैसेंजर्स की ओर से गलत हरकतों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार (22 मार्च) को मुंबई में हुआ. जहां नशे में धुत दो पैसेंजर्स ने इंडिगो एयरलाइंस की दुबई से मुंबई आ रही फ्लाइट में कथित तौर पर बवाल किया. इसी के साथ इन दोनों ने क्रू और को-पैसेंजर्स के साथ गाली-गलौज भी की. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
सहार पुलिस के अनुसार, एयरलाइंस के स्टाफ की ओर से मिली शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एफआईआर में कहा गया है कि नालासोपारा के जॉन जी डिसूजा और कोल्हापुर के दत्तात्रेय बापरदेकर अपने साथ ड्यूटी फ्री शराब खरीद कर लाए थे. भारत वापसी का जश्न मनाने के चक्कर में उन दोनों ने फ्लाइट के दौरान ही करीब आधी बोतल गटक ली थी.
फ्लाइट में बदतमीजी का इस साल में सातवां मामला
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पैसेंजर एक साल से दुबई में रहकर काम कर रहे थे. भारत लौटने का जश्न मनाने के चक्कर में इन्होंने लोगों से बदतमीजी कर दी. फ्लाइट में गलत हरकतें करने का इस साल में ये सातवां मामला है. पेशाबकांड के बाद से ऐसे कई मामले सामने आए हैं. सहार पुलिस के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस की दुबई-मुंबई फ्लाइट से आ रहे दोनों यात्रियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर आईपीसी की धारा 336 और एयरक्राफ्ट से जुड़े अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.
सहार पुलिस के मुताबिक, इन लोगों के साथ बैठे पैसेंजर ने जब इन लोगों को लगातार शराब पीने से मना किया तो इन्होंने सहयात्री के साथ गाली-गलौज की. क्रू के अनुसार, चेतावनी दिए जाने के बावजूद दोनों ने शराब पीना जारी रखा. जब इन लोगों से बैग में रखी गई शराब की बोतलें ले ली गईं तो इन्होंने क्रू के साथ भी गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.
फ्लाइट में सिगरेट पीने को लेकर मचाया था बवाल
फ्लाइट में गलत व्यवहार का ये सातवां मामला है. कुछ दिनों पहले ही 11 मार्च को एक अमेरिकी नागरिक रत्नाकर द्विवेदी को लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट के दौरान सिगरेट पीने और जबरदस्ती इमरजेंसी एग्जिट का दरवाजा खोलने की कोशिश के लिए गिरफ्तार किया गया था. 14 मार्च को उसे 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी. जिसके बाद वह वापस अमेरिका चला गया.
ये भी पढ़ें: