श्रीनगर:  दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आज हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के समीर अहमद भट उर्फ ‘समीर टाइगर’ सहित दो आतंकवादी मारे गए है. इस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई, जबकि सेना के दो जवान घायल हो गए.


सुरक्षा बलों को पुलवामा जिले के द्रबगाम में आतंकवादियों के एक घर में छुपे होने की खुफिया सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेना के जवान, राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल और सीआरपीएफ ने पुलवामा के द्राबगाम की घेराबंदी की.


दो जवान घायल, एक नागरिक की मौत


अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल संबंधित घर तक पहुंचे, आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों में से एक मेजर रैंक के अधिकारी हैं, जिनकी बांह में गोली लगी है. दोनों घायल सैनिकों को सेना के 92 बेस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बल की कार्रवाई के दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई.


मुठभेड़ स्थल पर जमा हो गए थे प्रदर्शनकारी- अधिकारी


एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी मुठभेड़ स्थल पर जमा हो गए थे ताकि आतंकवादी वहां से फरार हो सके. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर के करीब सुरक्षाबलों द्वारा घर पर की गई भारी गोलीबारी से वहां विस्फोट हो गया. इसके एक घंटे बाद एक आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान आकीब मुश्ताक के रूप में हुई. वह स्थानीय नागरिक था, जिसका ताल्लुक पुलवामा के राजपोरा क्षेत्र से था.


दोपहर दो बजकर करीब 15 मिनट पर समीर टाइगर नाम का नाम का आतंकवादी मारा गया. टाइगर पर पुलवामा में कई नेताओं और नागरिकों की हत्या करने का आरोप था.समीर टाइगर अप्रैल, 2016 से आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा था.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए. उनमें से एक की सीने में गोली लगने से मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान शाहिद अहमद डार के रूप में हुई है. इस बात की जांच की जा रही है कि 25 साल के युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है?