छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में 2 जवान शहीद, एक ग्रामीण घायल
दोनों शहीद जवान जिला पुलिस बल के डीआरजी फ़ोर्स में पदस्थ थे. जवानों के नाम सहायक आरक्षक अरविंद मिंज और सहायक आरक्षक सुक्कू हपका हैं.
नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला किया. हमले में दो पुलिस जवान शहीद हो गए और एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया.
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर हमला किया. हमले में जिला बल का आरक्षक अरविंद मिंज और सहायक आरक्षक सुक्कू हपका शहीद हो गए और एक ग्रामीण घायल हो गया.
Bijapur: Two police personnel of Bijapur district force killed by Naxals near Tongguda camp. One civilian injured. #Chhattisgarh
— ANI (@ANI) April 27, 2019
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोंगगुडा शिविर से जिला बल के आरक्षक अरविंद मिंज और सहायक आरक्षक सुक्कू हपका एक ग्रामीण के साथ मोटर साईकल में टिप्पापुरम की ओर गए थे. जब वह वापस हो रहे थे तब तोंगगुड़ा के करीब माओवादियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में आरक्षक और सहायक आरक्षक शहीद हो गए और ग्रामीण के सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया और ग्रामीणों की सहायता से शवों और घायल को वहां से निकाला गया. उन्होंने बताया कि घायल ग्रामीण को चेरला अस्पताल (जिला कोत्तागुडम, तेलंगाना) में भर्ती कराया गया है.
साध्वी प्रज्ञा एक महान संत और मैं एक साधारण मूर्ख प्राणीः उमा भारती
SP-BSP और कांग्रेस आतंकियों को बचाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं- योगी आदित्यनाथ
प्रियंका गांधी का चुनावी गणित कच्चा है-स्मृति ईरानी
Lok Sabha Election 2019: बीजेपी ने केजरीवाल पर 2013 में तीन पहचान पत्र रखने का लगाया आरोप
PM मोदी बोले- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी, अपना वोट बर्बाद मत करें