पणजी: गोवा में भारतीय तटरक्षक बल का एक अधिकारी और एक अन्य महिला कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कुल 41 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि तटरक्षबल का अधिकारी मुंबई से गोवा आए 11 सदस्यीय दल का हिस्सा था. उन्होंने बताया कि दल के अन्य 10 सदस्यों की जांच की गई है और वे संक्रमित नहीं हैं. लेकिन उन्हें पृथक कर दिया गया है.
पुणे से गोवा आई एक महिला के नमूनों में ट्रूनेट (त्वरित) जांच में संक्रमण पाया गया है. पुन: पुष्टि के लिए नमूनों को गोवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वह अन्य 21 लोगों के साथ गोवा आई थी, बाकी के सभी लोग संक्रमण रहित हैं और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है. मंगलवार शाम तक राज्य में 39 मरीजों का इलाज चल रहा था, अब दो नए मामले आने से यह संख्या 41 हो गई. संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई है.
आपको बता दें, देश भर में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 1 लाख के पार जा पहुंचा है. वहीं इस महामारी के चलते अब तक 3303 लोगों की मौत हो चुकी है. दिन-प्रतिदिन बढ़ते आकड़े देश के लिए मुसीबत का कारण बनते जा रहे है.
ये भी पढ़े.
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर अभी सील ही रहेगा, नई गाइडलाइंस जारी की गईं