Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने दो नाइजीरियाई को भारतीय महिला को ठगने और धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, दोनों बेहद शातिर तरीके से महिलाओं को फंसाते थे और महंगे गिफ्ट का लालच देकर गिफ्ट की कस्टम क्लीयरेंस के नाम पर पैसे मांगते थे. 


आरोप है कि दोनों ने सोशल मीडिया पर यूके के नागरिकों के रूप में खुद को पेश किया और सोशल मीडिया ऐप के जरिए भारतीय महिलाओं से संपर्क किया. महिला को शादी के लिए प्रपोज करने और महंगे गिफ्ट का लालच देकर गिफ्ट की कस्टम क्लीयरेंस के नाम पर पैसे मांगे.


चार लाख की ठगी


आरोपी एलेक्स (30) और इबेह (45) कई महीनों से गिफ्त भेजने/लेने के नाम पर महिला से ठगी कर रहे हैं. मामला तब सामने आया जब प्रेसिडेंट एस्टेट इलाके की रहने वाली 24 साल की एक युवती ने आरोप लगाया कि उससे चार लाख रुपए की ठगी हुई है.


युवती के मुताबिक वो एक वैवाहिक वेब-साइट पर अमन अरोड़ा नाम के व्यक्ति से मिली थी. उसने कहा कि वो ब्रिटेन में रहता है. वे व्हाट्सएप पर बात करने लगे और कुछ दिनों बाद अमन ने कहा कि वो उससे मिलने मुंबई आ रहा है.


युवती को हुआ शक


युवती ने बताया, 1 फरवरी को उसे मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारियों का फोन आया जिसने उसे बताया कि अमन को 4,000 पाउंड और महंगे सामान ले जाने के लिए हिरासत में लिया गया है. उससे कहा गया कि कीमती सामानों को रजिस्टर करने के लिए 8,500 रुपये का भुगतान करे. साथ ही कीमती सामान और अमन को छुड़ाने के लिए और पैसे खर्च करने को कहा.


डीसीपी प्रणव तायल ने कहा, युवती ने 4 लाख रुपये का भुगतान किया जिसके बाद उसे कुछ शक हुआ. युवती ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस ने की. उन्होंने बताया, शिकायत मिलने के बाद हमारी टीमों ने तुरंत सभी चैट, लेनदेन, आईपी पते और कॉल निकालना शुरू कर दिया.


ग्रेटर नोएडा में रहता था आरोपी


पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी ग्रेटर नोएडा से संचालित एक गिरोह से जुड़ा हुआ था. आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें भेजी गईं. स्थानीय लोगों से पूछताछ की और मुखबिर तैनात किए गए. कई छापेमारी के बाद, आरोपी नोएडा में अपने किराए के आवास से पकड़ा गया. 


काम करने के लिए कुछ नहीं था तो... - आरोपी


आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो तीन साल पहले मेडिकल वीजा पर भारत आया था लेकिन उसके पास करने के लिए कोई काम नहीं था. उसने और उसके साथियों ने महंगे गिफ्ते भेजने और शादी करने के बहाने महिलाओं को ठगने का काम किया. पुलिस ने बताया, आरोपी इससे पहले भी कई महिलाओं के साथ ठगी कर चुका है.


यह भी पढ़ें.


'भाजपाई 600 करोड़ के पहले पुराने का हिसाब तो दे देते', ED के खुलासे पर तेजस्वी का तंज, प्रियंका ने कहा- विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश