हरियाणा: जींद में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत, 7 बीमार
हरियाणा के जींद में शुक्रवार को ‘‘लस्सी’’ पीने के बाद दो व्यक्तियों की मौत हो गई. इलेक्ट्रिक मिक्सी में तैयार करते समय इसमें छिपकली गिरने की आशंका जताई गई है.
![हरियाणा: जींद में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत, 7 बीमार 2 people died after drinking lassi and 7 are hospitalized in jind हरियाणा: जींद में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत, 7 बीमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/22/f7a6b72eb2eb66209a0b091cff445d41_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़. हरियाणा के जींद में शुक्रवार को हैरान कर देने वाली घटना हुई है. पड़ाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत हो गई. लस्सी पीने से 7 लोग बीमार भी पड़ गए. ग्रामीणों ने लस्सी को इलेक्ट्रिक मिक्सी में तैयार करते समय इसमें छिपकली गिरने की आशंका जतायी है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
जींद में गतौली पुलिस चौकी के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पड़ाना गांव में हुई. उन्होंने बताया कि कुछ लोग पड़ोस में एकत्रित हुए थे और एक परिवार द्वारा तैयार लस्सी पी रहे थे.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि जब ‘‘लस्सी’’ तैयार की जा रही थी, तभी उसमें छिपकली गिर गई होगी. उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र 50 और 60 वर्ष थी. उन्होंने कहा, ‘‘घटना में नौ लोग बीमार हो गए थे जिनमें से दो की मौत हो गई और तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. चार अन्य को गंभीर हालत में हिसार और जींद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.’’ उन्होंने कहा कि लस्सी के नमूने ले लिए गए हैं और जांच के लिए भेज दिये गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें :-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)