नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक फ्लैट से एक लड़का- लड़की की लाश पुलिस ने बरामद की. दरअसल सोमवार शाम करीब साढ़े 7 बजे एक महिला ने पुलिस को फ़ोन करके बताया कि उसकी पहली मंजिल पर फ्लैट में कुछ संदिग्ध लग रहा है. पुलिस तुरंत पहुंची तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई लेकिन अंदर के हालात देखकर पुलिस के ही होश फाख्ता हो गए. अंदर फर्श पर एक लड़की की खून से लथपथ लाश पड़ी थी और एक लड़का पंखे पर झूल रहा था.
पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच में पुलिस को पता चला कि लड़का-लड़की 6 महीने पहले ही इस फ्लैट में किराए पर आए थे. लड़के का नाम अभिषेक मंडल और लड़की का नाम आयुष्मा है. दोनों ही कलकत्ता के रहने वाले थे और इस फ्लैट में लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
मौका-ए-वारदात से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया, जो लकड़े ने लिखा था, डेढ़ पेज के इस सुसाइड में अभिषेक मंडल ने कई चौकाने वाले खुलासे किए है, पुलिस सूत्रों की माने तो दरअसल फर्श पर जो भी कुछ लिखा है और सुसाइड नोट को पढ़कर जो लग रहा है उससे ये बात सामने आ रही है कि अभिषेक अपनी प्रेमिका पर शक करने लगा था. शक के कारण वह साइको हो गया था और डिप्रेशन में आ गया था. इसी शक और सनक की वजह से दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था और लड़की ने अभिषेक को घर से निकाल दिया था. लड़की डेढ़ महीने से अकेली रह रही थी.
पुलिस सुत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को अभिषेक लड़की के पास पहुंचा. पहले दोनों में झगड़ा हुआ और उसके बाद अभिषेक ने लड़की का चाकू से क़त्ल कर दिया और फिर खुद को भी फांसी लगा ली.
लड़की का पोस्टमार्टम हो चुका है और उसके शव को उसके परिवार को सौप दिया गया है. जबकि अभिषेक मंडल के परिवार को जानकारी दे दी गई है लेकिन उसका परिवार अभी तक नहीं आया है. आपको बता की अभिषेक डिजिटल मार्किटिंग की जॉब करता था और लड़की ग्राफिक्स डिजाइनर का काम करती थी.