2 Sep History: इस तारीख में छिपे हैं इतिहास के कई पन्ने, एक घटना ऐसी जिस पर फिर से चौड़ा होगा हर इंडियन का सीना!
2 September History: आज सितंबर का दूसरा दिन है. इस खास महीने की शुरुआत में आपने बहुत कुछ देखा होगा और सुना होगा. आइए जानते हैं कि उसने क्या कहा.
![2 Sep History: इस तारीख में छिपे हैं इतिहास के कई पन्ने, एक घटना ऐसी जिस पर फिर से चौड़ा होगा हर इंडियन का सीना! 2 September History Bula Chaudhary success story who is bula chaudhary 2 Sep History: इस तारीख में छिपे हैं इतिहास के कई पन्ने, एक घटना ऐसी जिस पर फिर से चौड़ा होगा हर इंडियन का सीना!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/281f61768cb8413f1de80337cc02317f1662066880287398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2 September Historical Day: आज सितंबर का दूसरा दिन है. अगर आप इस दिन को साधारण नजर से देखेंगे तो यह कैलेंडर में मौजूद आम दिनों की तरह ही है, लेकिन जब आपकी आंखें इतिहास का चश्मा लगागर इस तारीख को देखेगी तो आपको इस तारीख के नाम कई शानदार उपलब्धियां मिल जाएंगी. इनमें से एक उपलब्धि तो ऐसी है जिससे हर भारतीय का सीना चौड़ा हो जाएगा. चलिए फिर जानते हैं 2 सितंबर का इतिहास.
आज ही के दिन बुला चौधरी ने रोशन किया था नाम
भारतीय तैराक बुला चौधरी ने 2 सितंबर 1999 को एक ऐसा कारनामा किया था, जिससे न सिर्फ अपना बल्कि पूरे देश का नाम रोशन हो गया था. दरअसल, बुला चौधरी ने आज ही के दिन दूसरी बार इंग्लिश चैनल तैरकर पार किया था. बुला लंबी दूरी की बेहतरीन महिला तैराक हैं और उनके नाम कई उपलब्धि दर्ज हैं. इस कारनामे को करने वाली वह एशिया की पहली महिला बनीं थीं. 2003 में इन्हें ‘ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया था. बुला चौधरी का जन्म 2 जनवरी 1970 को कोलकाता में हुआ था.
2 सितंबर के दिन वाले अन्य ऐतिहासिक पल
अगर भारत से बाहर निकलकर आज की तारीख के इतिहास को टटोलें तो यहां अनगिनत अच्छे पल नजर आते हैं.
- 1573 : अकबर ने अहमदाबाद के निकट एक निर्णायक युद्ध में विजय हासिल की और गुजरात पर कब्जा कर लिया. इस जीत की खुशी में बुलंद दरवाजा बनवाया गया.
- 1775 : पहले अमेरिकी युद्ध पोत ‘हाना’ का जनरल जॉर्ज वाशिंगटन ने जलावतरण किया था.
- 1789 : अमेरिका में आज ही के दिन राजस्व विभाग बनाया गया. एलेक्सजेंडर हेमिल्टन पहले मंत्री बने।
- 1806 : 2 सितंबर 1806 को भूस्खलन के कारण स्विटजरलैंड का एक पूरा शहर बर्बाद हो गया था. इसमें 457 लोगों की मौत हो गई थी.
- 1926 : इटली और यमन में 2 सितंबर को ही एक समझौता, जिससे लाल सागर तट पर इटली का वर्चस्व कायम हुआ.
- 1930 : 2 सितंबर 1930 के दिन यूरोप से अमेरिका के लिए पहली सीधी उड़ान भरी.
- 1945 : जापान द्वारा आत्मसमर्पण करने के बाद छह साल तक चला दूसरा विश्व युद्ध समाप्त हुआ.
- 1946 : जवाहर लाल नेहरू के उप सभापतित्व में अंतरिम भारत सरकार का गठन हुआ था.
- 1956 : आज ही के दिन हैदराबाद से सौ किलोमीटर दूर जडचेराला और महबूब नगर के बीच एक पुल गिरने से 125 लोगों की मौत हो गई थी.
- 1969 : 2 सितंबर 1969 के दिन ही अमेरिका के न्यूयॉर्क में पहली ऑटोमैटिक टैलर मशीन (एटीएम.) को पेश किया गया था.
- 1990 : काला सागर में सोवियत यात्री जहाज के डूबने से 79 यात्रियों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)