(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मंगलौर एयरपोर्ट पर की थी गलत तरीके से लैंडिग, स्पाइसजेट के दो पायलट हुए निलंबित
बीते साल 31 अक्टूबर को गलत तरीके से लैंडिंग करने के मामले में स्पाइसजेट के दो पायलटों को निलंबित कर दिया गया है. DGCA ने 135 दिनों के लिए दोनों पायलटों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.
नई दिल्लीः नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट के दो पायलटों को निलंबित कर दिया है. DGCA ने मंगलौर एयरपोर्ट पर गलत तरीके से लैंडिंग करने के मामले संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है. 135 दिनों के लिए दोनों पायलटों के लाइसेंस को DGCA ने निलंबित कर दिया है. घटना बीते साल 31 अक्टूबर की है.
बता दें कि दुबई से लौटते समय स्पाइसजेट के बोइंग 737 विमान के कारण रनवे को नुकसान हुआ था. इस दुर्घटना में तीन रनवे एज लाइट क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिस पर DGCA ने पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. वहीं DGCA ने पायलटों के जवाब को असंतोषजनक पाया. जिसके बाद हुई जांच में पायलट की गलती सामने आई. जांच के दौरान पता चला कि लैंडिंग के समय विमान रनवे के बाईं ओर चला गया था. जिसके कारण तीन रनवे एज लाइटों को नुकसान पहुंचा था.
हाथ जोड़कर माल्या की अपील- बैंक मुझसे तुरंत वापस ले लें अपना मूलधन
मंगलौर एयरपोर्ट पर हुए इस दुर्घटना के मामले में DGCA ने स्पाइसजेट के पायलट इन कमांड एंड फर्स्ट ऑफिसर लाइसेंस निलंबित कर दिया है. इनका लाइसेंस 135 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है.
पुलवामा हमला बरसीः कई संगठनों ने शहादत को सलाम करने के लिए रखे हैं कार्यक्रम