नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. ये दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे. आज उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा से 2 किमी उत्तर में वारिपोरा गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मार गिराए गए हैं. इस अभियान में सेना के किसी जवान या सिविलियन के हताहत होने की खबर नहीं है.


करीब 3.30 बजे सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू होने की खबरें हैं जिसमें लश्कर ए तैयबा के 2 आतंकी मार गिराए हैं. दोनों आतंकियों की बॉडी को घटना स्थल से ले जाया जा चुका है.


 


सेना को मिली थी खुफिया जानकारी
बताया जा रहा है कि खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों को हंदवाड़ा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला था. सूचना मिलने के बाद सैनिकों ने उस जगह को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया था. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. मुठभेड़ स्थल से दो हथियार बरामद किए गए हैं और इलाके में संभावित छुपे हुए आतंकवादियों की तलाश में खोज अभियान अभी जारी है.




26 अप्रैल को हुआ था फिदायीन हमला
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में 26 अप्रैल को फिदायीन हमला हुआ था जिसमें एक कैप्टन समेत सेना के 3 जवान शहीद हुए थे. माना जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकी कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर हुए फिदायीन हमले में शामिल थे.