बतां दे कि रामबन में सीमा सुरक्षा बल यानी SSB जवानों पर हुई गोलीबारी में एक हेड कॉन्सटेबल शहीद हो गया था. रामबन में रेलवे की एक सुरंग का निर्माण चल रहा है, जिसकी सुरक्षा में SSB की 14वीं बटालियन के जवानों की ड्यूटी लगी है. SSB की माने तो ड्यूटी से कैंप वापस लौट रहे जवानों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया था.
तबाड़तोड़ फायरिंग में SSB का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एक जवान हमले में घायल हो गया. गोलीबारी के बाद आतंकी दोनों जवानों का हथियार लेकर भी फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें-
UN में पाकिस्तानी पीएम अब्बासी ने उगला जहर, कश्मीर को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की
BSF के एनकाउंटर में मारे गए दो तस्करों को पाकिस्तान ने अपना माना
जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की फायरिंग में दो नागरिक घायल