मुंबई: मुंबई के गोरेगांव में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. डेढ़ साल का एक बच्चा अपने घर से 20 कदम दूर खुले नाले में गिर गया. काफी देर तक तो परिवार को भनक तक नहीं थी कि बच्चा नाले में गिरा है लेकिन सीसीटीवी की तस्वीरें देखकर हर कोई कांप उठा. परसों रात से बच्चे की तलाश जारी है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.


बच्चा जब नाले में गिरा उसके पहले बारिश हो रही थी और नाले में पानी का बहाव तेज था. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. प्रशासन हरकत में आया और दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर दिव्यांश को ढूंढने में लगे थे.


बुल्डोजर लाकर नाले को तोड़ने का काम शुरू हुआ. नाले के अंदर घुसकर भी दिव्यांश को ढूंढने की कोशिशें हुईं. 40 लोगों का बचाव दल दिव्यांश को खोज रहा है लेकिन अब तक कुछ पता नहीं.


दिव्यांश के माता पिता प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. इस घटना में बीएमसी की लापरवाही साफ दिख रही है. छोटा गड्ढा समझकर नाले को ढंका नहीं गया और यही नाला छोटे बच्चे को निगल गया.