2 years of MVA Govt: नवाब मलिक का बीजेपी पर हमला, बोले- सरकार का काम जनता को संतुष्ट करना है शोर मचाना नहीं
Nawab Malik on 2 years of MVA govt: नवाब मलिक ने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के तीन महीने से भी कम समय में कोविड का संकट खड़ा हो गया था लेकिन महाराष्ट्र ने इस संकट से सफलतापूर्वक पार पा लिया.
![2 years of MVA Govt: नवाब मलिक का बीजेपी पर हमला, बोले- सरकार का काम जनता को संतुष्ट करना है शोर मचाना नहीं 2 years of MVA Govt: Nawab Malik attacks BJP, says - Government's job is to work for public, not make noise 2 years of MVA Govt: नवाब मलिक का बीजेपी पर हमला, बोले- सरकार का काम जनता को संतुष्ट करना है शोर मचाना नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/74e8a7fb54358e20fad921736d9bf1a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nawab Malik on 2 years of MVA govt : महाराष्ट्र में नए राजनीतिक समीकरण के साथ बनी महाविकास अघाड़ी सरकार (MVA) ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं. अल्पसंख्यक मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने दावा किया है कि राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार के दो साल के कार्यकाल से जनता संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि चूंकि राज्य सरकार ने तपस्या की नीति अपनाई है, इसलिए सरकार की सफलता को लेकर कोई बड़ा हंगामा नहीं होगा.
नवाब मलिक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कम से कम उसी कार्यक्रम के आधार पर नए प्रयोग के साथ गठबंधन सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के लोगों को न्याय दिलाने और सभी की भलाई के लिए काम करने पर जोर दिया. प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के बावजूद राज्य सरकार ने स्थिति को ठीक से संभाला. उन्होंने कहा कि दो साल काम करने के बावजूद कुछ लोग सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन शायद वो भूल रहे हैं कि महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के तीन महीने से भी कम समय में कोविड का संकट खड़ा हो गया था लेकिन महाराष्ट्र ने इस संकट से सफलतापूर्वक पार पा लिया. हमारे राज्य के सभी कोविड मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में जगह मिली. इसके अलावा, राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी.
BJP अब कमजोर हो गई है
NCP के प्रवक्ता और राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि इस बीच BJP अब कमजोर हो गई है, दो साल बाद भी सरकार नहीं गिराई जा सकी, यहां विधायक खरीद कार्यक्रम नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि जल्द ही असंतुष्ट BJP नेता NCP में शामिल होंगे साथ ही अन्य दलों के BJP नेताओं की वापसी भी एक बार फिर शुरू होगी.
ये भी पढ़ें:
ED का खुलासा- पुलिस अधिकारियों के तबादले और तैनाती की लिस्ट अनिल देशमुख को भेजता था एक मंत्री
Maharashtra Government: उद्धव सरकार के दो साल पूरे, सरकार मना रही है जश्न तो विपक्ष खोलेगा मोर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)